Thursday, February 6, 2025

Wrestlers harassment Case: आरोप तय होने पर बोले बृज भूषण सिंह-, ”जब मैं दोषी नहीं हूं तो अपना गुनाह क्यों कबूल करूंगा?”

मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने महिला पहलवानों के दायर मामलों Wrestlers harassment Case में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धमकी और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप तय कर दिए.

कोर्ट में मौजूद बृज भूषण शरण सिंह ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) प्रियंका राजपूत से कहा कि वह दोषी नहीं हैं और मुकदमा चाहते हैं. सिंह ने कहा, “जब मैं दोषी नहीं हूं तो अपना गुनाह क्यों कबूल करूंगा?”

“शाम को आ जाइए, लटक जाते हैं-बृज भूषण शरण सिंह

जब पत्रकारों ने बृजभूषण से आरोप तय होने पर आत्महत्या करने वाले एक पुराने बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “शाम को आ जाइए, लटक जाते हैं. क्या आप मजाक कर रहे हैं? मैंने कहा था कि जिस दिन आरोप साबित होंगे…फिलहाल, मेरे खिलाफ आरोप तय किए गए हैं.” उन्हें अब इसे अदालत में साबित करना होगा और उनके पास मौजूद सबूतों के बारे में बताना होगा… मेरे पास मेरी बेगुनाही के सभी सबूत हैं… ये सभी झूठे मामले हैं, दिल्ली पुलिस को साबित करना होगा कि उनके पास मेरे खिलाफ क्या सबूत हैं…”

असल में 11 मई को पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा था, ‘अदालत ने आरोप पत्र के कुछ हिस्सों को स्वीकार कर लिया है और कुछ को खारिज कर दिया है, यह एक कानूनी प्रक्रिया है. अगर मेरे खिलाफ आरोप साबित हो गए तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.

Wrestlers harassment Case-दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण को किन मामलों में दोषी पाया

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने पांच पहलवान शिकायतकर्ताओं के आरोपों के आधार पर सिंह पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (हमला या शील भंग करने के इरादे से आपराधिक बल) और 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोप लगाया.

अदालत ने दो शिकायतकर्ताओं के आरोपों के आधार पर आईपीसी की धारा 506-भाग 1 (आपराधिक धमकी) के तहत भी आरोप तय किए। हालाँकि, अदालत ने छठे शिकायतकर्ता के आरोपों पर उन्हें आरोपमुक्त कर दिया.

पहलवानों की शिकायतों के आधार पर बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गईं। एक यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत था, लेकिन इस मामले के लिए एक रद्दीकरण रिपोर्ट दायर की गई है जिसमें एक नाबालिग पहलवान शामिल था.

इसके साथ ही दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में डब्ल्यूएफआई के पूर्व सहायक सचिव और सह-अभियुक्त विनोद तोमर पर आपराधिक धमकी देने का भी आरोप लगाया. तोमर ने कहा, ”लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं और मेरे पास सबूत हैं, जिन्हें मैं उचित समय पर अदालत के सामने पेश करूंगा.”

ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news