Tuesday, January 14, 2025

Tejashwi Yadav on PM: वे(पीएम मोदी)काम की बात तो करते नहीं हैं सिर्फ तेजस्वी यादव और लालू यादव को गाली देने बिहार आते हैं

बिहार में पीएम मोदी और तेजस्वी यादव में जुबानी जंग शुरु हो गई है. पहले तेजस्वी यादव लगातार पीएम को नौकरी, महंगाई और बेरोज़गारी पर बोलने के लिए चुनौती देते रहे हैं. लेकिन पीएम मोदी ने तेजस्वी को अपना निशाना नहीं बनाया लेकिन मंगलवार को पीएम ने तेजस्वी यादव पर सीधा वार करते हुए उनके 4 जून के बाद बेड रेस्ट करने वाले बयान पर कहा कि जंगलराज के वारिस से और उम्मीद ही क्या की जा सकती है. पीएम के इस बयान का तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav on PM ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया है.

जिन्होंने लाखों युवाओं को रोज़गार दिए हैं उन्हे घृणावश गाली दो-Tejashwi Yadav on PM

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर बिहार के पुर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…और कुछ बचा है? वे(पीएम मोदी)काम की बात तो करते नहीं हैं सिर्फ तेजस्वी यादव और लालू यादव को गाली देने बिहार आते हैं. पटना जब डूब रहा था तब प्रधानमंत्री क्यों नहीं आए थे?… काम का एक शब्द नहीं बोलते नरेंद्र मोदी. उनकी ग़लत नीतियों की वजह से overaged होने के कारण जो 25 करोड़ युवा नौकरियाँ पाने से हाथ धो बैठे है उनपर क्यों नहीं बोलते प्रधानमंत्री. 39 सांसद लेकर भी क्यों आजतक बिहार के लिये कुछ नहीं किए? बस उनका एक ही काम है बिहार आओ और जिन्होंने लाखों युवाओं को रोज़गार दिए हैं उन्हे घृणावश गाली दो. प्रधानमंत्री जी, 10 साल अगर काम किए होते तो यूँ चुनाव के दौरान बार-बार बिहार के चक्कर नहीं लगाने पड़ते. बिहारी लोगों से झूठ बोलकर बच पाना नामुमकिन है. ”

तेजस्वी को रोकने 20-20 हैलीकॉप्टर लगाए गए है-तेजस्वी यादव

वहीं एक जनसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमको रोकने के लिए 20-20 हेलीकॉप्टर लगाए जा रहे है. प्रधानमंत्री आ रहे है अमित शाह आ रहे है. जेपी नड्डा आ रहे है राजनाथ सिंह आ रहे हैं. नितिन गडकरी आ रहे है. यूपी वाले बाबाजी आ रहे है असम वाले मुख्यमंत्री जी आ रहे हैं. यहाँ की सरकार लगी हुई है., CBI, ED, IT, गोदी मीडिया लगी है…पूंजीपति लगे हैं. के कैसे भी इनको रोको लेकिन जो आपने ताकत दी दिया है इस ताकत के बलबूते हम चुनाव लड़ रहे हैं. आपकी लड़ाई लड़ रह हैं.

बिहार में अभी 2 चरण का चुनाव बाकी है. लेकिन जिस तरह से पीएम अब लालू यादव की जगह उनके बेटे पर वार कर रहे है इससे साफ है कि बिहार में तेजस्वी के बढ़ते कदमों का एहसास बीजेपी को भी होने लगा है.

ये भी पढ़ें-PM Modi in Bihar: देश के किसी भी नागरिक को bed rest की ज़रूरत न पड़े- तेजस्वी के तंज पर पीएम का जवाब

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news