दक्षिण और मध्य भारत से होते हुए अब लोकसभा चुनाव का समर उत्तर भारत पर आकर सिमट गया है. दिल्ली, पंजाब हरियाणा में अब अगले दो चरणों में मतदान होने हैं ऐसे में आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. शुक्रवार को दिल्ली की एक सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने आप के समर्थकों को पाकिस्तानी बताया था. अब दिल्ली के सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal ने गृहमंत्री से पूछा है कि क्या दिल्ली और पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं?
4 जून को मोदी सरकार जा रही है- Arvind Kejriwal
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “5वें चरण का चुनाव खत्म हो गया है और जैसे-जैस चुनाव होते जा रहे हैं वैसे-वैसे साफ होता जा रहा है कि 4 जून को मोदी सरकार जा रही है और INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है….सर्वे के अनुसार 4 जून को INDIA गठबंधन को अपने दम पर 300 से अधिक सीट मिल रही है. ”
पांचवें चरण के मतदान के बाद साफ़ हो चुका है कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार आ रही है।
नरेंद्र मोदी की सरकार जा रही है और INDIA गठबंधन की सरकार आने पर देश तरक़्क़ी और प्रगति की राह पर आगे बढ़ेगा।
CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/wkK9Zl0FlP
— AAP (@AamAadmiParty) May 21, 2024
क्या इस देश के सभी लोग पाकिस्तानी हैं?- Arvind Kejriwal
दिल्ली: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कल गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान कहा कि AAP के समर्थक पाकिस्तानी है। दिल्ली के लोगों ने हमें 62 सीटें और पंजाब के लोगों ने हमें 117 सीटों में से 92 सीटें देकर हमारी सरकार बनाई है तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या दिल्ली और पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं? क्या गुजरात, गोवा, उत्तर प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश और देश के कई हिस्सों में लोगों ने हमें प्यार और विश्वास दिया, क्या इस देश के सभी लोग पाकिस्तानी हैं?”
कल अमित शाह जी दिल्ली आए और देश के लोगों को गाली देकर चले गए। लोग इसे क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे – CM @ArvindKejriwal | LIVE https://t.co/laoxwiV4wd
— AAP (@AamAadmiParty) May 21, 2024
दिल्ली के सीएम ने कहा कि “पीएम मोदी ने आपको अपना उत्तराधिकारी चुना है. इस बात का आपको इतना घमंड हो गया कि आप लोगों को गालियां देने लगे और धमकाने लगे. आप अभी तक पीएम नहीं बने हैं और आपको इतना अहंकार हो गया. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप पीएम नहीं बन रहे हैं, क्योंकि जनता 4 जून को बीजेपी की सरकार नहीं बना रही है..”
ये भी पढ़ें-विभव कुमार को लेकर दिल्ली सीएम के आवास पहुंची पुलिस, स्वाती मालीवाल मामले में रिक्रियेट किया सीन