Tuesday, July 8, 2025

AAP BJP March दिल्ली में आम आदमी पार्टी का BJP दफ्तर मार्च खत्म ,आधे घंटे इंतजार के बाद सीएम समेत सभी कार्यकर्ता वापस लौटे

- Advertisement -

AAP BJP March : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल के साथ कथित मारपीट के आरोप में सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए वैभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद आज आम आदामी पार्टी ने बीजेपी दफ्तर मार्च के साथ अपना विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया . अरविंद केजरीवाल के साथ पार्टी के तमाम पहली पंक्ति के नेता  संजय सिंह, राधव चढ्ढा, आतिशी, गोपाल राय समेत तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के दफ्तर तक मार्च किया. हलांकि मार्च को बीच में ही रोक दिया गया. आप के मार्च को बीजेपी दफ्तर नहीं जाने दिया गया. आम आदमी पार्टी की पूरी लीडरशिप करीब आधे घंटे तक बीजेपी दफ्तर के पास रुकने के बाद वापस हो गई.

AAP Protest March to BJP Office
AAP Protest March to BJP Office

AAP BJP March शुरु होने से पहले केजरीवाल ने पीएम मोदी को दी चुनौती

अपने पीए वैभव कुमार की गिरप्तारी के बाद दिल्ली सीएम और  आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर आरोप लगाया कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को खत्म कर देना चाहती है इसीलिए एक एक कर उनके तमाम  लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल ने आज पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि एक एक कर क्यों पार्टी की पूरी लीडरशिप को एक साथ ही गिरफ्तार करें. वो अपनी गिऱफ्तारी देने बीजेपी दफ्तर आ रहे हैं. इतनी ही नहीं केजरीवाल ने कहा कि  अगर आधे घंटे के अंदर हमें गिऱफ्तार नहीं किया गया तो ये बीजेपी की हार मान ली जायेगी.

 प्रोटेस्ट मार्च में सभी बड़े नेता हुए शामिल

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बीजेपी दफ्तर तक मार्च करने के लिए अरविंद केजरीवाल के साथ संजय सिंह, राघव चडढ़ा, गोपाल राय, आतिशी , सौरभ भारद्वाज समेत तमाम नेता पहुंचे. मार्च शुरु होने से पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जिसमें आरोप लगाया कि “आम आदमी पार्टी BJP के लिये चुनौती बने उससे पहले ही ये लोग हमें ख़त्म करना चाहते हैं. ये लोग ‘Operation झाड़ू’ के तहत हमारे बड़े नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे. हमारे Bank Account सीज किए जाएंगे और हमारा दफ़्तर ख़ाली करके हमें सड़कों पर लायेंगे. उन्हें लगता है कि ऐसे ये आम आदमी पार्टी को ख़त्म कर देंगे. लेकिन ऐसा होगा नहीं, क्योंकि AAP देश के 140 करोड़ लोगों के सपने की पार्टी है.

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को चुनौती दी है कि वो उनके नेताओं के एक साथ ही गिरफ्तार करे. आप के प्रोटेस्ट को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी पुख्ता इंजाम किये थे, लेकिन आप नेता और कार्यकर्ता बिना किसी हल्ला हंगामा के आधे घंटे तक बीजेपी दफ्तर के पास बने पुलिस बेरिकेट पर रुक कर अपना विरोध जता दिया है. आम आदमी पार्टी आधे घंटे तक  सड़क पर बैठी रही फिर आधे घंटे की डेडलाइन खत्म होने के बाद वापस लौट गये.

सड़क पर हंगामा करना मकसद नहीं – गोपाल राय , आप नेता

ये पूछे जाने पर कि वे लोग बिना किसी तरह का हंगामा किये केवल आधे घंटे में वापस हो रहे हैं, इसकी वजह क्या है, तो दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि  सड़कों पर हंगामा करना हमारा उद्देश्य नहीं है. पुलिस प्रशासन के साथ किसी तरह का तनाव नहीं चाहते थो, केवल अपनी बात कहनी थी जो कह दिया. इसलिए यहां शांति पूर्ण प्रदर्शन किया.

 दिल्ली में 25 मई को लोकसभा की 7 सीटों को लिए पड़ेंगे मत  

आप को बता दें कि इस पूरे प्रकरण का दिल्ली में 25 मई को होने वाले मतदान पर असर पड़ना स्वाभाविक है. दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 25 मई को  वोट डाले जायेंगे. इस समय दिल्ली की सभी सातों सीट पर बीजेपी का कब्जा है. इस बार दिल्ली में कांग्रेस और आप मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने स्वाती मालीवाल मामले में अपना पक्ष मजबूत रखते हुए बीजेपी को तगड़ी चुनौती दे दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news