Bhagalpur Ganga Incident : रिल्स बनाने के चक्कर में भागलपुर के सुल्तानगंज-खगड़िया बॉर्डर के अगुवानी गंगा घाट पर आधा दर्जन युवक-युवती गंगा नदी में डूब गए. हादसे के बाद एक युवक और एक युवती को स्थानीय लोगों निकाला . नदी से सुरक्षित निकली साक्षी कुमारी और युवक की स्थिति गंभीर है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवक युवती को गोगरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लापता युवकों में मुकेश चौधरी, राजन कुमार, आदित्य कुमार और श्याम कुमार शामिल हैं.घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और SDRF टीम के साथ खोजबीन में लगी है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक ये सभी 6 लोग सुबह से ही गंगा के घाट पर वीडियो बनाने पहुंचे हुए थे. हादसा वीडियो बनाने के दौरान हुआ. ये कुल 6 लोग थे जो गंगा के घाट पर रिल्स वीडियो बना रहे थे. युवती साक्षी और एक युवक को स्थानीय लोगों ने निकाल लिया लेकिन चार युवक लापता हो गये. एडीआरएफ की टीम उन्हें ढ़ूंढने में लगी है.
य़े भी पढ़े:- Bihar 5th Phase Poll: 5 सीटों पर 20 मई को पड़ेंगे वोट, चिराग पासवान,…
ये भी पढ़े : – UP Fifth Phase Polling: प्रचार थमा, 20 मई को 14 सीटों पर होगा मतदान,…