Saturday, August 9, 2025

Swati Maliwal row: बीजेपी की जुबानी केजरीवाल के घर की कहानी, जानिए क्यों और कैसे सुनीता केजरीवाल ने पिटवाया मालीवाल को

- Advertisement -

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बीजेपी को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नया हथियार मिल गया है. भले ही आप की राज्य सभा सांसद खुद कुछ नहीं कह रही है लेकिन बीजेपी उनके लिए न्याय की लड़ाई हर मोर्चें पर लड़ने तैयार है. Swati Maliwal row में अब तो बीजेपी ने ये भी खुलासा कर दिया है कि कैसे और किसके कहने पर हुई स्वाति मालीवाल की पिटाई.

Swati Maliwal row, बीजेपी नेता ने सुनाई मालीवाल कांड की कहानी

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट शेयर कर लिखा है, “स्वाति मालीवाल जी को किसी और ने नहीं बल्कि सुनीता केजरीवाल जी ने पिटवाया – मुझे यह जानकारी आम आदमी पार्टी के बड़े सीनियर नेता ने दी है और मैं बड़ी ज़िम्मेवारी के साथ ये बता रहा हूँ! अपनी धर्मपत्नी को बचाने की ख़ातिर केजरीवाल जी अपने निजी सहायक विभव कुमार के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. औरतों के लिए बड़ी बड़ी बातें करने वाले केजरीवाल जी राजनीति के मोह में किस कदर गिर चुके हैं.”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सामने आकर क्षमा मांगनी चाहिए- निर्मला सीतारमण

वहीं महिला मुद्दों पर कम ही बोलने वाली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “13 मई से लेकर अब तक अरविंद केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद के विषय में एक भी शब्द नहीं बोला है… मुख्यमंत्री के घर में मुख्यमंत्री के रहते हुए उनका दांया हाथ माने जाने वाले बिभव कुमार ने AAP की राज्यसभा महिला सांसद, DCW की पूर्व अध्यक्ष के साथ मारपीट की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सामने आकर क्षमा मांगनी चाहिए…”

केजरीवाल को इसका जवाब देना चाहिए…-वीरेंद्र सचदेवा

वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “धारा 354, 506 और 509 गंभीर धाराएं हैं और जिस तरह की घटना उस महिला(स्वाति मालीवाल) के साथ घटी है उसकी हम निंदा करते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री जो उस समय अपने घर में मौजूद थे वह इस पूरे प्रकरण की केंद्र में हैं कि कैसे उनके रहते एक महिला के साथ अभद्रता, मारपीट की गई. केजरीवाल को इसका जवाब देना चाहिए… जब तक वे जवाब नहीं देते हमारा आंदोलन जारी रहेगा… अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोप में न्यायिक हिरासत में थे, अभी अंतरिम जमानत पर हैं. अरविंद केजरीवाल के जितने भ्रष्टाचार हैं उनके राजदार बिभव कुमार है इसलिए मुझे लगता है कि उसे बचाने के लिए वे किसी भी हद तक जाएंगे.”

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट एक गंभीर मामला है. उन्हें इंसाफ मिलना ही चाहिए लेकिन महीनों पहलवान बेटियों पर हुई ज्यादती पर चुप रहने वाली बीजेपी किस मुंह से महिला सम्मान की बात कर रही है ये सवाल भी पूछा जाना चाहिए. जो बीजेपी आज एक महिला के साथ मारपीट के मामले को इतनी गंभीरता से ले रही है वो ये भूल गई की किस तरह सड़क पर महिला पहलवानों को पुलिस ने घसीटा था मारा था.

ये भी पढ़ें-PM Modi: बाराबंकी में क्यों बोले पीएम, “समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया…बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमा बह गए…”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news