Thursday, December 19, 2024

Varanasi CM Yogi : ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ की अगुआई करेगी काशी

Varanasi CM Yogi : काशी में पीएम मोदी के स्वागत व अभिनंदन को आतुर दिखा जनमानसः योगी

सीएम ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित

बिना रुके, बिना झुके और बिना थके दस वर्ष तक लगातार पीएम मोदी ने किया है कार्यः सीएम

बोलेः प्रधानमंत्री के रोड शो व नामांकन पर टिकी रही देश-दुनिया की निगाह

‘फिर एक बार मोदी सरकार’ की अगुआई करेगी काशीः योगी

अपीलः काशीवासियों को नए रिकॉर्ड की तरफ होना है अग्रसर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी का हर जनमानस अपने सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत-अभिनंदन के लिए आतुर दिखा. देश के कोटि-कोटि और लोकतंत्र के प्रति आग्रही, मानवता के कल्याण के प्रति सजग दुनिया के हर नागरिक की निगाह रोड शो व नामांकन कार्यक्रम पर रही. प्रधानमंत्री के नामांकन और सोमवार को उनके आगमन पर काशीवासियों का उमंग, स्नेह देखकर देश-दुनिया अभिभूत है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी ने दस वर्ष तक बिना रुके, बिना डिगे, बिना थके कार्य किया है.

CM Yogi with PM Modi Nomination Varanasi
CM Yogi with PM Modi Nomination Varanasi

Varanasi CM Yogi :  पीएम मोदी के नामांकन पर सीएम योगी का संबोधन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में उन्होंने मंगलवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वाराणसी संसदीय सीट के लिए आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. सीएम ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि काशी को नए रिकॉर्ड बनाने की तरफ अग्रसर होना है, क्योंकि काशीवासियों से जनप्रतिनिधि व संगठन के लोगों से मार्गदर्शक के रूप में पीएम का जुड़ाव प्रेरणादायी है.

CM Yogi's address at Rudraksh Center
CM Yogi’s address at Rudraksh Center

‘नया भारत श्रेष्ठ भारत के रूप में विकसित होने की दिशा में बढ़ चुका है’

सीएम ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता के रूप में मोदी जी ने भारत को दुनिया में सम्मान दिलाने, सुरक्षा को पुख्ता करने, आतंकवाद-नक्सलवाद का स्थायी समाधान निकालने, विकास के नित नए प्रतिमान स्थापित करने, गरीब कल्याणकारी योजनाओं की नई श्रृंखला को बढ़ाने और आजाद भारत में आस्था को पहली बार सम्मान व प्रतिष्ठा दिलाने में अतुलनीय योगदान दिया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत, श्रेष्ठ भारत के रूप में आत्मनिर्भर व विकसित होने की दिशा में आगे बढ़ चुका है. काशी में उनके नामांकन पर दुनिया कौतूहल व आश्चर्य से निगाह लगाई थी.

‘प्रधानमंत्री ने दिया ‘सेवा ही संगठन’ का मंत्र’

सीएम ने कहा कि काशी नई पहचान बना रही है. दस वर्ष में हुए परिवर्तन का मूर्त रूप नई काशी में दिखने को मिलता है. काशी ने दुनिया को अपनी तरफ आकर्षित किया है. काशी किसी भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय समिट को सकुशल संपन्न करती है. काशी आकर हर व्यक्ति अभिभूत होता है. नया काशी सब कुछ दे रहा है. सरकार के साथ साथ संगठन के मार्गदर्शक के रूप में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के दौरान ‘सेवा ही संगठन’ मंत्र दिया था. कोरोना महामारी के दौरान जनता-जनार्दन की सेवा करते हुए भाजपा संगठन और कार्यकर्ता सड़कों पर दिखाई दे रहा था.

‘फिर एक बार मोदी सरकार’ की अगुआई करेगी काशी

प्रधानमंत्री ने काशी से तीसरी बार नामांकन किया है. दस वर्ष में देश के अंदर सांस्कृतिक नवजागरण का जो अभियान चला है, काशी से आपका नामांकन इसे नई ऊंचाई तक ले जाने की प्रेरणा है. काशी से प्रधानमंत्री का नामांकन न केवल उप्र, बल्कि देशवासियों और उसकी आस्था का सम्मान है. आपके नामांकन पर काशी, उप्र, पूरा देश ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के स्वर के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है. काशी का हर नागरिक, हर तबका इस अभियान के साथ जुड़ा है. विपक्ष की विभाजनकारी- विखंडनकारी नीतियों की बदौलत अफवाह, समाज को गुमराह व विभेद पैदा करने की नकारात्मक राजनीति को समाप्त करने के संकल्प के साथ पूरा देश नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा और काशी उसकी अगुआई करेगा.

कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, केंद्रीय मंत्री व चंदौली से भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मछलीशहर के सांसद व प्रत्याशी बीपी सरोज, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, लोकसभा प्रभारी सतीश द्विवेदी, काशी के जिलाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news