Tuesday, January 13, 2026

PM Modi Nomination: दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के बाद नामांकन के लिए तैयार पीएम, एनडीए के सहयोगी भी वाराणसी में मौजूद

मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की. अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन PM Modi Nomination दाखिल करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं. पीएम के नामांकन को लेकर एनडीए के सभी सहयोगी भी वाराणसी पहुंच गए हैं.

ये NDA की वो एकजुटता है जिसका लाभ हमें पूरे देश में हो रहा है-चिराग

वाराणसी प्रधानमंत्री के नामांकन PM Modi Nomination के लिए पहुंचे LJP(रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “ये NDA की वो एकजुटता है जिसका लाभ हमें पूरे देश में हो रहा है. आज प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में उनके तमाम सहयोगी जिस एकजुटता के साथ यहां एकत्रित हुए हैं यही अभाव विपक्ष में देखने को मिलता है. आज हमारी ताकत ही हमारी एकता है… ये हम लोगों का विश्वास बढ़ाता है कि जो लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी ने हमें सौंपा है उसे हम प्राप्त करेंगे… विपक्ष में घटक दलों के बीच में ही विरोधाभास देखने को मिल रहा है। विपक्ष के सबसे बड़े नेताओं में से एक राहुल गांधी के खिलाफ खुद उनके घटक दल के सहयोगी और एक बड़े नेता के परिवार के सदस्य, उनके सामने वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. इनका(कांग्रेस) गठबंधन दिल्ली में AAP के साथ होता है और पंजाब आने तक ये लोग एक-दूसरे से लड़ने लगते हैं…”

आज उनका नामांकन (PM Modi Nomination) है जो पूरी दुनिया में लोकप्रियता में नंबर एक पर हैं-एकनाथ शिंदे

पीएम के नामांकन के लिए वाराणसी पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “आज उनका नामांकन है जो पूरी दुनिया में लोकप्रियता में नंबर एक पर हैं, हम खुशनसीब हैं कि हमें इसमें शामिल होने का मौका मिला है.”

आज उनके माध्यम से पूरे देश की निगाहें वाराणसी पर है-जयंत चौधरी

वहीं हाल में एनडीए का हिस्सा बने RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर कहा, “आज हम सब उनके(पीएम मोदी) नामांकन में शामिल होंगे, हम उनके साथ हैं. सभी सहयोगी दलों के बड़े नेता आज यहां पर मौजूद हैं… आज उनके माध्यम से पूरे देश की निगाहें वाराणसी पर है… ”

PM नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं- चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन को लिए वाराणसी पहुंचने पर कहा, “आज एक ऐतिहासिक दिन है, वाराणसी एक पवित्र स्थान है. PM नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पिछले 10 वर्षों से उन्होंने अद्भुत काम किया है, उन्होंने 2027 तक ‘विकसित भारत’ का संकल्प लिया है और इसमें हर भारतीय उनके साथ है…”

.

Latest news

Related news