Akshaya Tritiya : बैसाख माह की तृतीया तिथि का सनातन धर्म मे विशेष महत्व है. हिंदु धर्मिक मान्यता के मुताबिक पूरे साल में ये इकलौता दिन होता है जब कोई भी मांगलिक कार्य बिना किसी मुहूर्त के किया जा सकता है. विवाह जैसे बड़े संस्कार से लेकर गृहप्रवेश , मुंडन या कोई भी मांगलिक कार्य के लिए इस दिन को खास माना जाता है. इस साल ये तिथी 10 मई को पड़ रही है. मान्यता है कि इस तिथि पर होने वाले किसी भी कार्य का क्षय यानी नाश नहीं होता है, क्योंकि ये तिथि अक्षय है. इस दिन पर देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. इसलिए लोग इस दिन पर सोना, चांदी , गहने , नया घर आदि खरीदते हैं.

Akshaya Tritiya पर बन रहा है अद्भुत संयोग
इस साल अक्षय तृतीया पर विशेष संयोग बन रहा है. कई राशियां है जिन के लिए अक्षय तृतीया के दिन शुभ संयोग बन रहे हैं. मीन राशि के लिए धन योग बन रहा है. वहीं सूर्य और शुक्र की युति से शुक्रादित्य योग बन रहा. इस वर्ष अक्षय तृतीया पर गजकेसरी योग, रवि योग और सुकर्मा योग बन रहा है. इस शुभ संयोगों के बनने से कई राशियों के जातकों पर इसका बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है . खास कर कर्क राशि , धनु राशि ,वृषभ राशि, धनु राशि और मिथुन राशि के लिए ये योग धन्य धान्य का भंडार खोलने वाला है. इन राशियों के जातको पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होगी, और धन दौलत के आन के मार्ग खुलेंगे. ज्योतिषियों के मुताबिक इन राशियों के लिए अक्षय तृतीया से शुभ संयोगों के द्वार खुलैंगे, धन दौलत में बढ़ोतरी होगी.

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों की आय में बढ़ोत्तरी होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आप जो भी कारोबार कर रहे हैं, उसमें मुनाफे संयोग बनेगा.अगर आप निवेश करते है तो बेहतर रिटर्न का उम्मीद है. परिवार किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है, परिवार में खुश का माहौल रहेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए इस वर्ष अक्षय तृतया से अच्छे दिनों की शुरूआत होगी. संयोग बताते हैं कि कैरियर और कारोबार में लाभ होगा , धनलाभ के संयोग बन रहे हैं. रुके हुए कार्या पूरे होंगे, वहीं निवेश करेंगे तो बेहतर रिटर्न मिल सकते है.
धनु राशि
धनु राशि के लिए भी अक्षय तृतया से शुभ संयोग का सिलसिला शुरु होगा. कमाई के नये रास्ते खुलैंगे. सुख समृद्धु में बढ़ोतरी होगी. करियार मे सफलता मिलेगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतया का दिन शुभ रहेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. तरक्की और धनलाभ के योग बन रहे हैं. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी. छात्रों के लिए भी यह समय शुभ रहेगा.
अक्षय तृतीया का महत्व
पुराणों में लिखा है कि इस दिन पितरों को किया गया तर्पण , पिन्डदान या किसी और प्रकार का दान, अक्षय फल देता है. इस दिन अगर कोई जातक गंगा स्नान करता है तो और भगवत पूजन करता है तो उसके समस्त पापों का नाष हो जाता है . यहाँ तक कि इस दिन किया गया जप, तप, हवन, स्वाध्याय और दान भी अक्षय हो जाता है. यह तिथि यदि सोमवार और रोहिणी नक्षत्र में आये तो इस दिन किए गए दान,जप-तप का फल बहुत अधिक बढ़ जाता हैं.
( ये आर्टिकल परंपरागत मान्यताओं पर आधारित है )