Friday, November 22, 2024

Robert Vadra: इस(गांधी) परिवार से जुड़े होते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, सैम पित्रोदा के बयान पर बोले रॉबर्ट

राजनीति में उतरने को बेचैन प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा Robert Vadra आजकल मीडिया में काफी नज़र आ रहे है. पहले अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जता कर फिर टिकट न मिलने पर अफसोस जताते हुए उन्होंने काफी सुर्खिया बटोरी. गुरुवार को एक बार फिर रॉबर्ट ने मीडिया से बात की और कहा कि गांधी परिवार से जुड़ें होने पर बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है.

सैम पित्रोदा सोच समझ के बयान दें- Robert Vadra

सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “… जब आप इस(गांधी) परिवार से जुड़े होते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, आपको कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना होगा. सैम पित्रोदा ने जो कहा है, उससे मैं बिल्कुल असहमत हूं। उन्होंने बकवास की बात की है. जो व्यक्ति इतना पढ़ा-लिखा हो वह ऐसा कैसे कह सकता है?… वे राजीव गांधी के बहुत करीबी थे लेकिन उन्हें थोड़ा जिम्मेदार होना चाहिए… राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके एक बयान से भाजपा को अनावश्यक मुद्दे उठाने का मौका मिल जाता है…”

अडानी को लेकर मेरे खिलाफ कुछ भी साबित करें-Robert Vadra

रॉबर्ट वाड्रा चुनाव क्यों नहीं लड़ें रहे है, इसके जवाब में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “मैं खुश हूं कि केएल शर्मी अमेठी से और राहुल गांधी रायबरैली से चुनाव लड़ रहे हैं… मैं काफी लोगों से मिलता हूं… और जहां भी मैं गया हूं लोगों को लगता है कि मुझे सक्रिय राजनीति में आना चाहिए… हमने काफी मेहनत की और 2004 में हम सोनिया गांधी को अमेठी से जीता कर लाए तब से लोगों ने हमें बहुत प्यार, इज्जत दी… मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं और दुनिया से लोग आते हैं तो उनकी इच्छा होती है कि वे हमसे मिले. मैं बराक ओबामा, नेल्सन मंडेला से भी मिला हूं तो लोग उनके साथ भी आरोप लगा सकते हैं… आपके बारे में भी हमारे पास कई जानकारी होती है लेकिन हमने कभी इसे सार्वजनिक नहीं की, क्योंकि मैं महिलाओं के बारे में कभी कुछ नहीं कहता हूं. मैंने(स्मृति ईरानी) उनसे कहा कि अडानी को लेकर मेरे खिलाफ कुछ भी साबित करें लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.”

इससे पहले अमेठी से टिकट नहीं मिलने पर रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक (Facebook) पर पोस्ट में रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा था, ‘राजनीति की कोई भी शक्ति, पद हमारे परिवार के बीच नहीं आ सकती. हम सभी अपने महान राष्ट्र की जनता और जनता की बेहतरी के लिए हमेशा काम करेंगे, करेंगे और करते रहेंगे. आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद. मैं सदैव अपनी जनसेवा के माध्यम से यथासंभव लोगों की मदद करूंगा.’ बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा कई बार अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं.

ये भी पढ़ें-Tejaswi Yadav: हर्ट है रिटायर होने नहीं तैयार, पीएम के रोड शो पर बोले- प्रधानमंत्री जी 𝐀𝐢𝐫 𝐒𝐡𝐨𝐰 करे चाहे 𝐑𝐨𝐚𝐝 𝐒𝐡𝐨𝐰 करे, हम…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news