उत्तर प्रदेश की भूमि पर धरतीपुत्र के नाम से मशहूर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर पूरे देश में दुख का माहौल है. राष्ट्रपति प्रधानमंत्री समेत देश भर के गणमान्य नेताओं ने ‘नेताजी’ को श्रद्धांजलि दी है.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है.उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है.राज्य सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के उनके पैतृक गांव सैफई में होगा.
उत्तर प्रदेश की भूमि पर धरतीपुत्र के नाम से मशहूर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर पूरे देश में दुख का माहौल है.राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री समेत देश भर के गणमान्य लोगों ने ‘नेताजी’ को श्रद्धांजलि दी है. pic.twitter.com/ZZNFHByr4J
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 10, 2022
मुलायम सिंह एक राजनेता होने से पहले आम जनता से जुड़े .यही वजह है कि दलित पीडित शोषित समाज का हर व्यक्ति उन्हें अपना नेता मानता था. उनके निधन के बाद कार्यकर्ता फूट फूट कर रोये.
आम लोगों से जुड़ाव होने का ही परिणाम था कि नेता जी मुलायम सिंह को लेकर आम जनता ने लोक गीत बनाये, उन्हें प्रधानमंत्री तक होने की दुआ दी.
मुलायम सिंह का कद राजनीति की दुनिया में तो बाद मे बड़ा हुआ लेकिन पहले वो जनता के नेता बने और जनता ने उन्हें नाम दिया नेता जी…जनता के मुद्दे, किसानों के मुद्दे उनकी प्रथमिकता में रहे
सौजन्य -सोशल मीडिया pic.twitter.com/n4Ty8dzFVi— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 10, 2022
आल इंडिया रेडियो के रेडियो जॉकी नावेद सिद्दीकी ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है#mulayamsingh pic.twitter.com/5h97l7n04u
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 10, 2022