शनिवार को तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम गया . UP Third Phase polling में 10 लोकसभा सीटों पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे. जहां वोटिंग होगी उनमें संभल, हाथरस (सुरक्षित), आगरा (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली शामिल हैं.
मुलायम परिवार के 3 सदस्य मैदान में हैं
इस तीसरे चरण में मतदाता लोकसभा चुनाव लड़ रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के परिवार के पांच सदस्यों में से तीन के भाग्य का फैसला करेंगे.
इस चरण में मैदान में उतरे कुल 100 उम्मीदवारों में प्रमुख उम्मीदवार मुलायम सिंह यादव की बहू और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव हैं. वह मैनपुरी से चुनाव लड़ रही हैं. तो शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव बदायूं से मैदान में हैं और प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद से सपा के उम्मीदवार हैं.
संभल में मुकाबला त्रिकोणीय है
संभल में मुकाबला परमेश्वर लाल सैनी (भाजपा), जिया उर रहमान बर्क (सपा) और बीएसपी के शौकत अली के बीच है.
हाथरस में भाजपा ने राजस्व राज्य मंत्री अनूप वाल्मिकी को मैदान में उतारा है
तो हाथरस में भाजपा ने राजस्व राज्य मंत्री अनूप वाल्मिकी को मैदान में उतारा है. वाल्मिकी का मुकाबला यहां समाजवादी पार्टी के जसवीर वाल्मिकी से है.
आगरा (एससी) सीट पर त्रिकोणिय मुकाबला है, केंद्रीय राज्य मंत्री एसएस बघेल हैं मैदान में
आगरा (एससी) सीट की बात करें तो यहां केंद्रीय राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह बघेल बीजेपी उम्मीदवार हैं. जबकि समाजवादी पार्टी ने यहां सुरेश चंद्र कर्दम को टिकट दिया है. बीएसपी की ओर से पूजा अमरोही मैदान में है.
फ़तेहपुर सीकरी-कांग्रेस ने पूर्व फौजी पर लगाया है दाव
फ़तेहपुर सीकरी में बीजेपी ने राजकुमार चाहर को टिकट दिया है, जबकि ने यहां कांग्रेस से रामनाथ सिकरवार मैदान में उतारा हैं. बीएसपी ने यहां रामनिवास शर्मा पर दांव लगाया है.
फ़िरोज़ाबाद में प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव मैदान में है
फ़िरोज़ाबाद डॉ चन्द्र सेन जादौन (भाजपा) का मुकाबला सपा उम्मीदवार प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव से है.
मैनपुरी में डिंपल यादव और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह में हैं
मैनपुरी में मुकाबला मुलायम सिंह यादव की बहू और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार है तो यहां बीजेपी ने उनके खिलाफ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं बीएसपी ने यहाँ शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है
एटा-पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह को मैदान में उतारा है
एटा में बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह को मैदान में उतारा है. राजवीर सिंह के सामने यहां समाजवादी पार्टी के देवेन्द्र सिंह यादव मैदान में है.
बदायूं शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव है मैदान में
बदायूँ दुर्विजय शाक्य (भाजपा) के मुकाबले शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव मैदान में हैं.
आंवला में मुकाबला त्रिकोणीय है
आंवला में बीजेपी ने धर्मेंद्र कश्यप को टिकट दिया है तो एसपी ने नीरज मौर्य को वहीं, बीएसपी ने आबिद अली को मैदान में उतारा है
बरेली से पूर्व राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार मैदान में हैं
बरेली से बीजेपी ने पूर्व राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को टिकट दिया है तो समाजवादी पार्टी ने प्रवीण सिंह एरन को मैदान में उतारा है.
UP Third Phase polling, 1.89 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
तीसरे चरण के 10 लोकसभा क्षेत्रों में 1.89 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.01 करोड़ पुरुष मतदाता, 87.48 लाख महिला मतदाता और 752 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12339 मतदान केंद्र और 20415 पोलिंग बूथ हैं.