PM Modi in Jharkhand : प्रधानमंत्री मोदी आज लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए झारखंड में हैं . झारखंड में पीएम मोदी लगातार कई सभाएं, रैलियां और रोड शो कर रहे हैं, पीएम मोदी आज पलामू पहुंचे और यहां चियांकी एयरपोर्ट के पास बने सभास्थल पर विशाल रैली को संबोधित किया. इस रैली में पीएम मोदी ने बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी वीडी शर्मा के लिए जनता से समर्थन और उनका वोट मांगा. पीएम मोदी पलामू से निकल कर लोहरदगा पहुंचे यहां भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के लिए जनता से वोट मांगा फिर यहां से सिसई चले गये.
PM Modi in Jharkhand
पीएम मोदी शुक्रवार से झारखंड में हैं और यहां लगातार भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. झारखंड में सोरेन सरकार के मुखिया हेमंत सोरने की गिरफ्तारी के बाद बदले माहौल में पीएम मोदी बीजेपी के पक्ष में हवा बनाने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं और जन सभाओं के संबोधित कर रहे हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी ने चाइबासा में खूंटी से बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के लिए और सिंहभूम से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के लिए जनसभा और रांची मे रोड शो किया.
लोहरदगा रैली में पीएम मोदी ने बताया जनता को उनकी वोट का महत्व
पीएम मोदी ने रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को सुबह सुबह पलामू में जनसभा किया जिसमें पलाम की जनता को सुबह सुबह आने के लिए धन्यवाद कहा. पीएम मोदी ने झारखंड के वीर शहीदों को नमन करते हुए अपन संबोधन शुरु किया जिसमें लोगो को सबसे पहले उनके वोटों का महत्व समझाया. पीएम ने कहा कि आज आप अपने वोटों के महत्व को अच्छी तरह से जानते हैं. पीएम ने कहा कि आपने 2014 मे वोट देकर एनडीए की सरकार बनवाई, इस भारत को आज देश और दुनिया सलाम करती है .पीएम ने कहा कि ये आपके वोट का ही कमाल है कि जो 500 सालों में नहीं हो सका वो राम मंदर के रुप में आज आपके सामने है.राम मंदिर के लिए जितना संघर्ष हुआ. उतना पहले कभी नहीं हुआ. राम मंदिर के लिए हमारी पीढियां संघर्ष करती रही , कितने लोग शहीद हो गये. आज वोट की ताकत ही थी कि राम मंदिर बन गया. पीएम मोदी ने कहा किये वोट की ताकत ही थी कि कश्मीर से हमेशा के लिए धारा 370 हट गया . झारखंड , बिहार, छत्तीसगढ़, आंध्प प्रदेश ..इस सब जगहो पर नक्सलवाद, आतंकवाद फैला हुआ था,यहां की धरती लहू लुहान होती रहती थी, आपकी वोट की ताकत ने उस स्थित को बदल दिया.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला
पीएम ने अपने भाषण में कहा कि याद कीजिये उस दौर को जब कांग्रेस के समय में क्या होता था. भारत चिट्ठी लिखता था और पाकिस्तान उधर से आतंकी भेजता था. देश में खून की होली खेली जाती थी. आपके वोट की ही ताकत थी, जिसने मुझमें ताकत भर दिया. अभ भारत मे ये खेल नहीं चलता है . सर्जिकल स्ट्राइस ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबो के लिए कुछ नहीं किया लेकिन आपका जो अधिकार है उसे भी छीन लेना चाहते हैं. दलितों गरीबों आदिवासियो का हक मुसलमानो के देना चाहते हैं. लेकिन मोदी जब तक जिंदा है किसी को आपका हक छीनने नहीं देगा.
“ये नया भारत है, नया भारत घुस कर मारता है’
पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये नया भारत है, ये भारत घर में घुसकर मारता है. ये भारत डोजियर नहीं भेजता है बल्कि सर्जिकल स्ट्राइक करता है. मजबूत देश के लिए मजबूत सरकार जरुरी है. पीएम मोदी ने कहा कि मोदी मौज के लिए नही बल्कि मिशन के लिए पैदा हुआ है. 25 साल में मोदी पर घोटाले का कोई आरोप नहीं है. ये कांग्रेस विरासत के बहने आपकी संपत्ति पर घात लगान चाहती है लेकिन मोदी की विरासत आप हैं, और अपनी विरासत को मैं एक विकसित भारत दूंगा
ये भी पढ़े:- PM Narender Modi: झारखंड में बताया मुसलमानों को कांग्रेस का वोट बैंक -बोले जबतक…