Sunday, December 22, 2024

Elvish Yadav Case: अब ईडी की नज़र में चढ़े यूट्यूबर, ईडी की लखनऊ यूनिट ने किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एलविश यादव की संपत्ति पर अब पुलिस और ईडी की नज़र पड़ गई है. पहले ही सांपों के ज़हर की सप्लाई मामले में कानूनी कार्रवाई झेल रहे यूट्यूबर एल्विश यादव पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गौतम बुद्ध नगर पुलिस की मदद से सांपों के जहर सप्लाई मामले से जोड़ते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया है.

Elvish Yadav Case-ईडी की लखनऊ यूनिट ने किया मामला दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी के मुताबिक सांपों के ज़हर सप्लाई रैकेट Elvish Yadav Case में जांच के दौरान बड़ी मात्रा में पैसे के लेन देन को देखते हुए ईडी की लखनऊ यूनिट एल्विश यादव और दूसरे आरोपियों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

ईडी का कहना है कि वो एल्विश यादव के पुराने मामले में शामिल अन्य आरोपियों और गवाहों से भी पूछताछ कर सकती है.

ईडी और पुलिस की नज़र एल्विश की महंगी कारों पर भी है

वहीं सूत्रों के मुताबिक, यूट्यूबर एल्विश यादव के पास मौजूद महंगी कारों के काफिले पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम की नज़र है. ईडी इन कारों की खरीद और मालिकों के बारे में भी जांच करेगी. इसके अलावा एल्विश से जुडे बड़े होटल रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ किए जाने की बात सामने आई है.

क्या है एल्विश यादव पर सांपों के जहर की तस्करी का पूरा मामला

दरअसल, एल्विश यादव को परेशानी पिछले सात तब शुरु हुई जब य़ूट्यूबर पर सांप का जहर निकाल कर नशे के रुप में बेचने का आरोप लगा था और एल्विश समेत 9 लोगों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. नोएडा पुलिस को इस मामले में सेक्टर 51 के एक गेस्ट हाउस से छापेमारी के दौरान 9 सांप मिले थे. जिसके लेकर एल्विश यादव और उसके साथियों पर आरोप लगा था कि वो इन सापों का जहर निकाल कर ड्रग के रुप में बड़ी बड़ी रेव पार्टयों (Rave Parties) में सप्लाई करते है. 17 मार्च 2023 को इस मामले में पुलिस एल्विश यादव समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. हलांकि उन्हें 5 दिन बाद ही जमानत मिल गई थी. आपको बता दें, मेनका गांधी की संस्था पीएफए (पीपुल फॉर एनिमल) एल्विश यादव के खिलाफ अभियान चला रही है, और इसी संस्था की पहल पर एल्विश यादव और उसके साथियों की गिरफ्तारी हुई थी. 6 अप्रैल 2024 को पुलिस ने एल्विश समेत 8 लोगों के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट भी दायर की थी

बिग बॉस जीतने के बाद सबका करियर बर्बाद हो जाता है क्या?

हाल में बिग बॉस के एक और विजेता मुन्नवर फारुखी की हुक्का पारलर से गिरफ्तारी के बाद एल्विश यादव ने ट्विट कर लिखा था कि “बिग बॉस जीतने के बाद सबका करियर बर्बाद हो जाता है क्या?“ तो अब आप बताइये इस खबर को पढ़ने के बाद क्या आपको भी लगता है कि असल में बिग बॉस ही पनौती का भण्डार है?

ये भी पढें-Tejashwi Yadav: चोटिल हुए आरजेडी नेता, कहा- दर्द कितना हो, रुकना नहीं है, झुकना नहीं है और थकना नहीं है. लक्ष्य की प्राप्ति तक…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news