Tuesday, January 27, 2026

Tejashwi Yadav: देश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, सभी राज्यों के सीएम हिंदू, तीनों सेनाध्यक्ष हिंदू है फिर भी धर्म खतरे में है, हिंदू नहीं पीएम की कुर्सी खतरे में है

शुक्रवार को बिहार के दरभंगा में कैंप कर रह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला किया. तेजस्वी यादव ने पीएम के हिंदू मुस्लिम के बयानों और संविधान बदलने को लेकर विपक्ष पर झूठ फैलाने के आरोपों का जवाब तो दिया ही साथ ही दरभंगा एम्स पर सवाल पूछ शनिवार को पीएम के दरभंगा दौरे से पहले एजेंडा सेट करने की कोशिश भी कर डाली.

हिंदू नहीं पीएम की कुर्सी खतरे में है-Tejashwi Yadav

दरभंगा में एक जनसभा में तेजस्वी यादव ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिंदू, तीनों सेनाध्यक्ष हिंदू है फिर भी ये लोग कह रहे है कि धर्म खतरे में है. दरअसल धर्म को ख़तरे में बताने वाले यह नहीं बताना चाहते कि रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी से देश के 60 फीसदी युवाओं का वर्तमान एवं भविष्य खतरे में है. किसान और कृषि खतरे में है. उद्योग-धंधे खतरे में है. बहन बेटियाँ और महिलाएं खतरे में है. शिक्षा-चिकित्सा खतरे में है. महंगाई-गरीबी से बहुसंख्यक आबादी खतरे में है. जनता के जिंदा मुद्दों पर तो प्रधानमंत्री जी बात ही नहीं करना चाहते.

संविधान बदलने का बयान देने वालों के लिए पीएम वोट मांग रहे हैं-Tejashwi Yadav

जनसभा से पहले मीडिया ने जब तेजस्वी ये पूछा की पीएम कह रहे है संविधान बदलने को लेकर आपलोग उनपर झूठा आरोप लगा रहे हैं तो तेजस्वी ने कहा, “निरंतर बीजेपी के नेता और प्रत्याशी छाती ठोंक सरेआम मीडिया और पब्लिक के सामने संविधान खत्म करने की बात कर रहे है लेकिन उन लोगों पर कार्रवाई करने की बजाय प्रधानमंत्री उन्हें जिताने अर्थात् संविधान बदलने के लिए वोट माँग रहे है. है ना प्रधानमंत्री जी?”

शनिवार को पीएम के दरभंगा दौरे को लेकर पूछे कई सवाल

शनिवार को पीएम मोदी के दौरे के 48 घंटे पहले तेजस्वी यादव दरभंगा में कैंप करने पहुंच गए बताया जा रहा है कि चार दिन के इस कैंप में तेजस्वी सभी विधानसबा क्षेत्रों को गांवों में जाकर वोट मांगेंगे. तेजस्वी ने पीएम के दरभंगा दौरे से पहले तंज कसते हुए कहा कि
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा आ रहे हैं. उनके हिसाब से तो दरभंगा एम्स बन चुका है तो कल वे एम्स का मुआयना करेंगे कि कितना बढ़िया अस्पताल चल रहा है. सबका इलाज हो रहा है कि नहीं हो रहा है.
इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर भी अभी काम बाकी है लेकिन पीएम वहां हवाई जहाज आ रहे है. लेकिन टिकट के दाम ऐसे है कि उच्च मध्यम वर्ग का परिवार भी परेशान है.

ये भी पढ़ें-

Latest news

Related news