शुक्रवार को Rahul Gandhi रायबरेली से पर्चा भरने जा रहे है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और रॉबर्ट वाद्रा फुरसतगंज हवाई अड्डे पहुंचे. ऐसा बताया जा रहा है कि पर्चा भरने से पहले रायबरेली में कांग्रेस परिवार रोड़ शो करेगा.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi, Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi, Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra, former Rajasthan CM Ashok Gehlot and Robert Vadra at Fursatganj Airport, Amethi.
Congress MP Rahul Gandhi will file his nomination from… pic.twitter.com/BmOrMK7MS9
— ANI (@ANI) May 3, 2024
Rahul Gandhi रायबरेली से तो के एल शर्मा भरेंगे अमेठी से पर्चा
वहीं शुक्रवार सुबह कांग्रेस ने सांसद राहुल गांधी को रायबरेली से और पार्टी नेता केएल शर्मा अमेठी प्रत्याशी घोषित किया.
नाम घोषणा के बाद कांग्रेस नेता केएल शर्मा ने कहा, “मुझे यह मौका देने के लिए मैं कांग्रेस पार्टी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं यहां 40 वर्षों से काम कर रहा हूं. अब मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह जिम्मेदारी दी गई…”
#WATCH | Amethi, Uttar Pradesh: On his candidature from Amethi Lok Sabha seat, Congress leader KL Sharma says “I want to thank the Congress party, Mallikarjun Kharge, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi for giving me this opportunity. I have been working here for 40… pic.twitter.com/myKLNX0oWB
— ANI (@ANI) May 3, 2024
प्रियंका गांधी ने दी शर्मा को बधाई
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट लिख के एल शर्मा को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “किशोरी लाल शर्मा जी से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है. अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे. उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है. आज खुशी की बात है कि श्री किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. किशोरी लाल जी की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव ने सफलता दिलाएगा. ढेर सारी शुभकामनायें.
किशोरी लाल शर्मा जी से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है। अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे। उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है।
आज खुशी की बात है कि श्री किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है। किशोरी लाल जी की…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 3, 2024
अमेठी सीट से के एल शर्मा को मैदान में उतर कांग्रेस ने एक दिलचस्प मुकाबला खत्म कर दिया. हलांकि लोगों का कहना है कि इस बार केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लोगों में बहुत नाराजगी थी अगर राहुल गांधी मोर्चा संभालते तो उनकी जीत पक्की थी.