Friday, November 22, 2024

Rahul Gandhi: कर्नाटक के शिवमोग्गा में बोले- रेवन्ना का PM ने समर्थन किया है, इसकी माफी महिलाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मांगे

गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी Rahul Gandhi कर्नाटक में थे. उन्होंने यहां शिवमोग्गा और रायचूर में जनसभाओं के संबोधित किया. कर्नाटक के साथ साथ पूरे देश में सुर्खियों बटोरने वाले प्रज्वल रेवन्ना के ‘अश्लील वीडियो’ मामले पर बोले कि प्रज्वल रेवन्ना का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को माफी मांगनी होगी.

इसकी माफी महिलाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मांगे- Rahul Gandhi

शिवमोग्गा में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, “यहां पर सबसे बड़ा मुद्दा रेवन्ना केस है. इसका PM ने समर्थन किया है. जिसमें 400 महिलाओं का बलात्कार हुआ है। इसकी माफी महिलाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मांगे.”

नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल सिर्फ 22 लोगों के लिए काम किया- Rahul Gandhi

वहीं प्रधानमंत्री मोदी पर अमीरों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल सिर्फ 22 लोगों के लिए काम किया. हिंदुस्तान का धन लेकर इन्होंने अडानी जैसे 22 लोगों की जेब में डाला. नरेंद्र मोदी ने चंद उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है. उन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं.”

इसके साथ ही राहुल ने महिलाओं को एक लाख सालाना देने वाली कांग्रेस की योजना पर कहा, “…महालक्षमी योजना हिंदुस्तान की अगली सरकार बनाने जा रही है. हर गरीब परिवार की लिस्ट बनाई जाएगी…हर परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा और साल के एक लाख रुपए उस महिला के बैंक अकाउंट में चले जाएंगे…हर महीने 8,500 रुपए खटाखट-खटाखत आपके बैंक अकाउंट में जाएंगे…हम पहली नौकरी पक्की योजना लागू करने जा रहे हैं। एक साल की नौकरी मिलेगी, 8,500 रुपए हर महीने बैंक अकाउंट में जाएंगे, एक लाख रुपए साल के होंगे और देश के सभी स्नातकों को अच्छी गुणवत्ता की ट्रेनिंग मिलेगी…”

ये भी पढ़ें-Israel Palestine War: दोस्त फिलिस्तीन की संयुक्त राष्ट्र में सदस्यता का भारत ने किया समर्थन, मानवीय मदद जारी रखने का भी किया ऐलान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news