Thursday, February 6, 2025

Covishield लगवाने वालों को हो सकते हैं Blood Clotting जैसे साइड इफेक्ट, यहां जानें स्वस्थ रहने के गोल्डन टिप्स

नई दिल्ली Covishield : एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन को लेकर हमेशा लोगों ने उसके साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया है लेकिन अभी तक कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स जैसी बात को लेकर किसी ने अपनी गंभीरता नहीं दिखाई थी. वहीं इसे बनाने वाली एस्ट्राजेनेका ने यूके हाईकोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों में पहली बार माना है कि उस कोविड-19 वैक्सीन में Blood Clotting से लेकर TTS जैसे साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को ज्यादातर देशों में कोविशील्ड नामों के तहत बेचा गया था.

साल 2020 में कोविड-19 महामारी के समय पूरी दुनिया में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन को कोविशील्ड और वैक्सजेवरिया समेत कई अलग-अलग नामों से पूरी दुनिया के कई देशों में बेचा गया था. बाद में इस वैक्सीन को लेकर केस दर्ज कराए गए, ऐसा माना गया इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के कारण कई लोगों की मौते हुई है।

Covishield वैक्सजेवरिया नाम से ये दुनियाभर में बिकी वैक्सीन

कोविड-19 महामारी के दौरान पूरी दुनिया में एस्ट्राजेनेका कंपनी ने कोविड वैक्सीन को कोविशील्ड और वैक्सजेवरिया के नाम से बेचा था लेकिन वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स दिखने के बाद इस कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. लोगों ने आरोप लगाए कि कंपनी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की मदद से जो वैक्सीन तैयार की उसके कई साइड इफेक्ट्स ऐसे हैं जो लोगों के लिए जानलेवा हैं.

सबसे पहला केस कोविड वैक्सीन के खिलाफ जैमी स्कॉट ने दायर किया था जो किब्रेन इंजरी से जूझ रहे हैं. उनके मुताबिक उन्होंने साल 2021 अप्रैल में एस्ट्राजेनेका कंपनी की वैक्सीन ली थी जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई. जैमी स्कॉट के अलावा कई परिवारों ने इस वैक्सीन के खिलाफ अदालत में केस दायर किया।

हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए गोल्डन टिप्स –

1.संतुलित आहार लें, जिसमें फल, सब्जियां, साबूत अनाज, लीन प्रोटीन और हेल्दी फैट्स हों. प्रोसेस्ड और ट्रांस फैट्स से दूरी बनाना ही फायदेमंद है.

2.नमक का प्रयोग कम करें

3.जरूरत से ज्यादा वजन या मोटापा दिल के दौरे का जोखिम बढ़ाता है, हेल्दी वजन बनाए

4.रोजाना एक्सरसाइज करें(30-40 मिनट पर डे )

5.स्मोकिंग से बचें

6.तनाव को मैनेज करें

7.नियमित चेक-अप करवाएं(हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल )

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news