Lok Sabha Election 2024 के बिहार चुनाव में आरजेडी एजेंडा सेट करने की हर कोशिश में कामयाब हो रही है. पहले उसने रोजगार और महंगाई को मुद्दा बनाया और अब बीजेपी उसके आरक्षण विरोधी और संविधान खत्म करने वाले मुद्दे में उलझ के रह गई है.
वो आरक्षण को समाप्त कर, एक धर्म विशेष को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं
LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा, ” आरक्षण को छीनकर धर्म के आधार पर देने का प्रावधान कांग्रेस और उनके सहयोगियों द्वारा किया जा रहा है…बाबा साहब अंबेडकर का संविधान स्पष्ट तौर से कहता है कि धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं हो सकता है। ऐसे में कर्नाटक जैसे राज्य में OBC का आरक्षण छीनकर दूसरे लोगों को दिया जा रहा है ये वही कांग्रेस और उनके सहयोगियों की सोच है जिसमें वो आरक्षण को धीरे-धीरे समाप्त कर किसी एक धर्म विशेष को आगे बढ़ाने का सोच रहे हैं…”
#WATCH बिहार: आरक्षण के मुद्दे पर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, ” आरक्षण को छीनकर धर्म के आधार पर देने का प्रावधान कांग्रेस और उनके सहयोगियों द्वारा किया जा रहा है…बाबा साहब अंबेडकर का संविधान स्पष्ट तौर से कहता है कि धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं हो सकता है।… pic.twitter.com/m8vnSzJnHp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024
Lok Sabha Election 2024, हम SC-ST, OBC के अधिकार का हनन नहीं होने देंगे- रवि शंकर प्रसाद
इसी तरह का बयान बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने भी दिया, “भारत का संविधान सुरक्षित, संरक्षित है. बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाया गया संविधान हमेशा रहेगा. RJD को जानना चाहिए कि जिसके(कांग्रेस के) साथ वो खड़े हैं, उसने इमरजेंसी लगाई…प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा लोकतंत्र के लिए, संविधान के वसूलों के लिए समर्पित हैं. हम SC-ST, OBC के अधिकार का हनन नहीं होने देंगे और यह प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता है…”
#WATCH पटना, बिहार: भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “भारत का संविधान सुरक्षित, संरक्षित है। बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाया गया संविधान हमेशा रहेगा। RJD को जानना चाहिए कि जिसके(कांग्रेस के) साथ वो खड़े हैं, उसने इमरजेंसी लगाई…प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा लोकतंत्र के लिए,… pic.twitter.com/3jM4a33cDR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024
वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “ये(राजद) सिर्फ बोली से पूरा माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं…उनके समाज के लोग अब उनकी बातों पर विश्वास नहीं करते हैं। वे(तेजस्वी यादव) दो बार उपमुख्यमंत्री रह चुके और उनके पास कोई विजन नहीं है और इनके द्वारा बिहार में ऐसा कोई काम नहीं किया गया कि बिहारी का सम्मान बढ़े…ये परिवारवादी जमींदारी व्यवस्था लगाना चाहते हैं और जनता की कमाई लूटना चाहते हैं…”