कभी आरक्षण का विरोध करने वाली बीजेपी अब उसके समर्थन में ताल ठोक के खड़ी है. कभी आरक्षण को खत्म करने का दावा करने वाली बीजेपी अब अपने एक ऐसे फर्जी वीडियो से परेशान है जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आरक्षण खत्म करने की बात कहते नज़र आ रहे है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस उसे बदनाम करने ऐसे वीडियो बना रही है.
राहुल गांधी के कमान संभाली के बाद से कांग्रेस की राजनीति के स्तर गिर गया है.
असम में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे अमित शाह ने Amit Shah Fake Video Row पर कहा, “उनकी (कांग्रेस) हताशा इस स्तर तक पहुंच गई है कि उन्होंने मेरे और कई अन्य भाजपा नेताओं के फर्जी वीडियो बनाकर सबके बीच में सार्वजनिक किया. मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य लोगों ने भी इस फर्जी वीडियो को आगे बढ़ाने का काम किया है हमने रिकॉर्ड सबके सामने रखा जिसकी वजह से आज कांग्रेस पार्टी के एक प्रमुख नेता पर आपराधिक मामला चल रहा है. यह कृत्य उनकी हताशा एवं निराशा का परिचायक है. जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है तब से वह राजनीति के स्तर को नए निचले स्तर पर ले जाने का काम कर रहे हैं…मेरा मानना है कि फर्जी वीडियो प्रसारित कर जनता का समर्थन हासिल करने का प्रयास निंदनीय है और भारतीय राजनीति में ऐसा किसी भी बड़े नेता द्वारा कभी नहीं किया जाना चाहिए…”
#WATCH गुवाहाटी (असम): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “उनकी (कांग्रेस) हताशा इस स्तर तक पहुंच गई है कि उन्होंने मेरे और कई अन्य भाजपा नेताओं के फर्जी वीडियो बनाकर सबके बीच में सर्वाजनिक किया। मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य लोगों ने भी इस फर्जी वीडियो को आगे बढ़ाने… pic.twitter.com/dr4idyU6ik
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024
लोगों को बदनाम करने के आइडिया उनके पास होते हैं-खरगे
वहीं कर्नाटक के कलबुर्गी में चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी के आरोपों पर कहा, “उन्हें(भाजपा) वीडियो बनाने में महारत हासिल है और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बदनाम करने के आइडिया उनके पास होते हैं…लोगों की छवि को बदनाम करने का काम वो लोग करते हैं, हम कभी नहीं करते…प्रधानमंत्री मोदी हमेशा नफरत फैलाने वाले भाषण देते हैं…प्रधानमंत्री मोदी को कम से कम चुनाव में इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए लेकिन वे ऐसा कर रहे हैं…”
#WATCH कलबुर्गी, कर्नाटक: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे “उन्हें(भाजपा) वीडियो बनाने में महारत हासिल है और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बदनाम करने के आइडिया उनके पास होते हैं…लोगों की छवि को बदनाम करने का काम वो लोग करते हैं, हम कभी नहीं करते…प्रधानमंत्री मोदी हमेशा नफरत… pic.twitter.com/bZv012F2Zr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024
आरक्षण हटाने को लेकर बनाए गए इस फर्जी वीडियो पर भी अमित शाह ने अपनी बात रखी उन्होंने कहा, ” कांग्रेस एक झूठ फैलाकर जनता के बीच एक भ्रांति पैदा करना चाहती है. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की समर्थक है और हमेशा इसके संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी. ये बात पीएम मोदी ने भी अपने सर्वाजनिक भाषणों में स्पष्ट किया है. भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण में अगर किसी एक राजनीतिक दल ने डाका डाला है तो वह कांग्रेस पार्टी है…”
ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal News: ‘CM आतंकी नहीं जो फ्लाइट पकड़कर…’,SC ने पूछा- ED के नोटिस पर पेश क्यों नहीं हुए ?