सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह Lok Sabha Election 2024 के प्राचर के लिए बिहार के झंझारपुर और बेगूसराय पहुंचे. अमित शाह ने यहां जनसभाओं को संबोधित किया. बेगूसराय में जहां अमित शाह के निशाने पर कम्युनिस्ट थे वहीं झंझारपुर में उन्होंने लालू के जंगल राज और कश्मीर में धारा 370 को लेकर कांग्रेस और आरजेडी को घेरा
कम्युनिस्टों की कृपा से नक्सलवाद से पीड़ित था बिहार- अमित शाह, बेगूसराय
बिहार के बेगूसराय में इंडिया गठबंधन से सीपीआई के उम्मीदवार अवधेश कुमार राय के खिलाफ बोलते हुए अमित शाह ने कहा, “बिहार कम्युनिस्टों की कृपा से नक्सलवाद से पीड़ित था, सैकड़ों युवा मारे गए. मोदी जी ने पूरे बिहार और झारखंड को नक्सलवाद से मुक्त किया. मोदी जी ने यहां (बिहार) से हड़ताल, हत्या, अपराध, आतंकवाद… सबका सफाया किया है.”
अमित शाह ने कहा, “चारा चुराने वाली सरकार जाने के बाद नरेन्द्र मोदी जी और नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.”
वहीं यूपीए सरकारों पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, “30 साल तक, देश ने अस्थिरता देखी है. बीते 10 वर्षों में मोदी जी के मजबूत नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है. देश को मजबूर नेता नहीं चाहिए, देश को मजबूत नेता चाहिए, जो देश को आगे बढ़ाए, बड़े-बड़े फैसले ले.”
Lok Sabha Election 2024, झंझारपुर में 370 को लेकर कांग्रेस पर बरसे अमित शाह
वहीं झंझारपुर में जनता को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,
“इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि हम वापस आएंगे तो तीन तलाक और मुस्लिम पर्सनल लॉ लाएंगे. न ये वापस आएंगे और न ही तीन तलाक और मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू होंगे, क्योंकि पूरे देश में भाजपा UCC लाएगी.“
अमित शाह ने कहा, “इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि हम वापस आएंगे तो जम्मू कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू करेंगे. अरे राहुल बाबा, पुश्तें लग जाएंगी, क्योंकि जब तक भाजपा का एक भी कार्यकर्ता जिंदा है, तब तक धारा 370 कोई भी वापस नहीं ला सकता.”