Lok Sabha Election 2024 के दूसरे चरण में भी मतदान को लेकर लोगों की उदासीनता ही देखने को मिली. बिहार की पांच सीटों पर जहां मतदान का प्रतिशत 58.58% रहा जो कि पिछले चरण के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा था लेकिन 2019 के 62.92% से 4.34% कम. कम मतदान को लेकर इंडिया गठबंधन ने फिर बीजेपी पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी ने इतना झूठ बोला है कि देश की जनता अब सह नहीं पाती.
दूसरे चरण के बाद भाजपा के लोग डिप्रेशन में हैं-तेजस्वी यादव
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने दूसरे चरण में भी हुए कम मतदान को लेकर कहा, “दूसरे चरण के बाद भाजपा के लोग डिप्रेशन में हैं… जनता कह रही है कि मोदी जी हैं तो मुद्दे की बात करना मुश्किल है, नौकरी मिलना मुश्किल है, विकास की बात करना मुश्किल है… मोदी जी ने इतना झूठ बोला है कि देश की जनता अब सह नहीं पाती… पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, किसान, रोजगार, इन मुद्दों पर वे(पीएम मोदी) बात नहीं करेंगे… ‘400’ फिल्म पहले चरण में ही फ्लॉप हो गई. दूसरे चरण में तो फिल्म चली ही नहीं…”
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “दूसरे चरण के बाद भाजपा के लोग डिप्रेशन में हैं… जनता कह रही है कि मोदी जी हैं तो मुद्दे की बात करना मुश्किल है, नौकरी मिलना मुश्किल है, विकास की बात करना मुश्किल है… मोदी जी ने इतना झूठ बोला है कि… pic.twitter.com/AkAMJdno1a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
दूसरे चरण में 2019 के 62.92% से 4.34% कम पड़े वोट
Lok Sabha Election 2024 के दूसरे चरण में बिहार की 40 में से 5 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण रहा लेकिन वोटिंग प्रतिशत सिर्फ 58.58% के आस-पास रहा जो 2019 के मतदान से कम है. हलांकि बात अगर पहले चरण की करें तो ये पहले चरण से 10% बेहतर है.
शुक्रवार भागलपुर और बांका के अलावा सीमांचल क्षेत्र की किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया सीटों पर वोट पड़े, जहां मुस्लिम आबादी अच्छी खासी है.
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने संवाददाताओं से कहा, “पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में इन पांच सीटों पर कुल मतदान 62.92% हुआ था जो इस बार के मतदान से 4.34% ज्यादा था”
किशनगंज में 2019 में 66.35% वोट पड़े थे जबकि इस बार पांच सीटों में सबसे अधिक 64% प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. वहीं कटिहार में पिछली बार 67.62% की तुलना में 64.60% वोट पड़े तो पूर्णिया में 2019 में 65.37% की तुलना में 59.94% वोट डले गए. वहीं बांका में 2019 में 58.60% मतदान हुआ था जबकी इस बार 54% वोट पड़े हैं. भागलपुर में तो पूरे 7 प्रतिशत मतदान कम हुआ है. पिछले बार चुनाव में 57.17% की तुलना इसबार 51% वोट पड़े हैं.