Thursday, January 22, 2026

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में नेताओं, मंत्रियों और अभिनेताओं ने डाले वोट, कहा-मतदान अधिकार और कर्तव्य दोनों

शुक्रवार (26 अप्रैल) सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक Lok Sabha Elections 2024 के दूसरे चरण का के लिए मतदान हो रहा है.सुबह 7 बजे शुरु हुआ दूसरे चरण के मतदान में 11 बजे तक पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है.

जहां बिहार में 21.64  प्रतिशत मतदान हुआ वहीं छत्तीसगढ़ में 35.47 प्रतिशत, तो जम्मू में 26.61 प्रतिशत, कर्नाटक में 22.23 प्रतिशत, केरल में 25.61 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 28.15 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 18.83 प्रतिशत, राजस्थान में 26.84 प्रतिशत, यूपी में 24.31 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 31.45 प्रतिशत मतदान हुआ.

कहा किस दिग्गज ने डाला वोट

तो सबसे पहले बात बिहार की तो यहां, पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने मतदान किया.


वहीं भागलपुर में अभिनेत्री व कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा वोट डालने के बाद कहा, “मैं सब लोगों से अपील करूंगी कि आएं और मतदान करें… यहां भागलपुर की जनता जीतेगी…”


कोटा में लोकसभा अध्यक्ष और कोटा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ओम बिड़ला ने वोट डाला.


उत्तर प्रदेश में भी आज 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने वोट डालने के बाद कहा, “मुझे उम्मीद है कि पहले चरण से ज्यादा मतदान होगा… हमने लोगों से अपील की है कि वे आकर मतदान करें…”


वहीं, अमरोहा लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पर कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली ने कहा, “…रुझान साफ हैं, जनता देश में सरकार बदलने के लिए मतदान कर रही है. पहले कहा जाता था कि भाजपा उत्तर में ‘हाफ’ और दक्षिण में साफ, लेकिन अब वो ‘हाफ’ भी नहीं बची है…”


कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु दक्षिण के मतदान केंद्र पर मतदान किया.


तो वहीं क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला और कहा, “हर किसी को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए. यह एक अवसर है जो हमें लोकतंत्र में मिलता है.”


वहीं बेंगलुरु में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने वोट डालने के बाद कहा, “मुझे लगता है कि विपक्ष के पास अपना कोई मुद्दा नहीं है… उनके पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है इसलिए वे लगातार प्रधानमंत्री पर निशाना साध रहे हैं, वे व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं और इससे भी बुरी बात यह है कि वे ऐसी चीजें ला रहे हैं जिन्हें वे खुद लागू नहीं कर सकते…”


केरल की सभी सीटों पर आज मतदान हो रहा है. यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार के. सुरेंद्रन ने मतदान किया.


तो वहीं तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर वोट डाला. थरुर ने कहा, “मैं एक सवाल पूछ रहा हूं कि क्या यह एक फ्रेंडली मैच है? क्योंकि मैंने LDF के चुनाव प्रचार अभियान में भाजपा की एक भी आलोचना नहीं देखी है और हमने भाजपा चुनाव प्रचार अभियान में LDF की एक भी आलोचना नहीं सुनी है। दोनों ने मुझ पर बंदूकें तान दी है… हम यहां हैं क्योंकि हम दिल्ली में सरकार बदलना चाहते हैं… यह ऐसा चुनाव है जो मेरे अपने भविष्य से कहीं अधिक बड़ा है, यह भारत के भविष्य के लिए है। हम यहां लोकतंत्र बहाल करने के लिए आए हैं… वामपंथियों का दावा है कि वे भी भाजपा के आलोचक हैं लेकिन उन्होंने कभी भी भाजपा के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा, मैं केवल यही सवाल पूछ रहा हूं कि क्यों नहीं कहा?…”

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024, दूसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में हुआ सबसे ज्यादा मतदान

Latest news

Related news