शुक्रवार (26 अप्रैल) सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक Lok Sabha Elections 2024 के दूसरे चरण का के लिए मतदान होगा. इस चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर Lok Sabha Elections 2024 के लिए लोग वोटिंग करेंगे. इस बार जिन राज्यों में मतदान होगा वो हैं, असम (5 सीट), बिहार (5 सीट), छत्तीसगढ़ (3 सीट), कर्नाटक (14 सीट), केरल (20 सीट), मध्य प्रदेश (7 सीट), महाराष्ट्र (8 सीट), उत्तर प्रदेश (8 सीट ), राजस्थान (13 सीट), और पश्चिम बंगाल (3 सीट). दूसरे चरण के बाद केरल और राजस्थान में Lok Sabha Elections 2024 खत्म हो जाएंगे. राजस्थान की 12 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था.
Lok Sabha Elections 2024: असम की पांच सीटों पर होगा मतदान
दूसरे चरण में असम की जिन सीटों पर मतदान होगा वो हैं. करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नवगोंग और कलियाबोर.
बिहार में भी पांच सीटों पर डाले जाएंगे वोट
बिहार की किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा. वैसे तो राज्य में एनडीए (जिसमें बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी, हम पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा शामिल है) का मुकाबला इंडिया गठबंधन से है (जिसमें कांग्रेस, आरजेडी के साथ ही लेफ्ट भी शामिल है). लेकिन, पूर्णिया जैसी कुछ सीटें है जहां मुकाबला त्रिकोण होगा. पूर्णिया में कांग्रेस नेता पप्पू यादव जो निर्दलीय मैदान में है का सामना इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बीमा भारती के खिलाफ होगा. यहां बीजेपी ने संतोष कुमार कुशवाहा को टिकट दिया है.
छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम की सीट पर होगी वोटिंग
छत्तीसगढ़ में 3 सीट, राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट पर वोट डाले जाएंगे. लेकिन सभी की निगाहें राजनांदगांव पर होंगी, जहां पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का मुकाबला भाजपा के संतोष पांडे से है. 2009 से इस सीट पर बीजेपी जीती थी.
कर्नाटक की 14 सीटों पर पड़ेंगे वोट , मांड्या उम्मीदवार है दूसरे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार
कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है. बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, हसन, मांड्या और मैसूर में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. इस चरण में बीजेपी के तेजस्वी सूर्या, पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश और शाही वंशज यदुवीर वाडियार की किस्मत तय होगी. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस के मांड्या उम्मीदवार 600 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ दूसरे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
केरल की सभी 20 सीटो पर पड़ेंगे वोट, राहुल गांधी वायनाड से हैं उम्मीदवार
दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान होगा. यहां सबकी निगाहें वायनाड पर होंगी, जहां राहुल गांधी का मुकाबला सीपीआई के एनी राजा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन से है. शशि थरूर का मुकाबला बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर से है. अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी भी त्रिशूर से कांग्रेस के के मुरलीधरन और सीपीआई (एम) के वीएस सुनील कुमार के खिलाफ मैदान में हैं.
Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पड़ेंगे वोट
वहीं बात अगर देश के पूर्वी हिस्से की करें तो पश्चिम बंगाल की तीन सीटों दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज में शुक्रवार को वोटिंग होगी. बालुरघाट में बीजेपी के राज्य प्रमुख सुकांत मजूमदार का मुकाबला टीएमसी के बिप्लब मित्रा से है. दार्जिलिंग में राजू बिस्ता और टीएमसी के गोपाल लामा के बीच द्विध्रुवीय मुकाबला देखने की उम्मीद है.
राजस्थान की 12 सीटो पर होगा मतदान, अशोक गेहलोत के बेटे की सीट पर होगी वोटिंग
राजस्थान में 12 सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा. जो सीटे चुनाव में जाएंगी वो हैं – टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां
राजस्थान में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से रेस में हैं, जबकि अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर से चुनाव लड़ रहे हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा से चुनाव लड़ रहे हैं.
महाराष्ट्र की 8 सीटो पर होगी वोटिंग
महाराष्ट्र दूसरा राज्य है जहां दूसरे चरण में मतदान होने जा रहा है. यहां बुलढाणा, अकोला, अमरावती (एससी), वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी के लिए मतदान होगा. यहां सबकी नजरें अमरावती और नांदेड़ पर होंगी.
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सीधे चुनौती देने वाली बीजेपी की नेता नवनीत राणा अमरावती से उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. तो कभी कांग्रेस का गढ़ रहे नांदेड़ में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए पूर्व कांग्रेस मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण उम्मीदवार है.
उत्तर प्रदेश की 8 सीटो पर होगा मतदान, हेमा मालिनी और अरुण गोविल की सीट पर होगा चुनाव
बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां दूसरे चरण में भी 8 सीटो पर मतदान होगा. जिन सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं वे हैं-अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ, मथुरा और बुलन्दशहर. रामायण के राम अरुण गोविल मेरठ से रेस में हैं और एक्ट्रेस हेमा मालिनी मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं.
राहुल गांधी ने की जनता से अपील
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दूसरे चरण के मतदान से पहले वीडियो संदेश के जारिए मतदाताओं के कांग्रेस के लिए वोट डालने की अपील की. राहुल ने कहा, “संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के इस चुनाव में, ‘मित्र काल’ से निकल कर ‘हिंदुस्तानियों की सरकार’ बनाने के चुनाव में… लोकतंत्र का अपना कर्तव्य निभाइए.”
राहुल गांधी ने कहा, “ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. एक तरफ BJP और RSS लोकतंत्र को खत्म करने में लगी है. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को बचा रही है. “
संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के इस चुनाव में,
‘मित्र काल’ से निकल कर ‘हिंदुस्तानियों की सरकार’ बनाने के चुनाव में…
लोकतंत्र का अपना कर्तव्य निभाइए,
कांग्रेस के साथ आइए,
हाथ का बटन दबाइए!✋🏼जय हिंद🇮🇳 pic.twitter.com/jhVVVKX124
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 25, 2024
ये भी पढ़ें-RBI ने क्यों कसा Kotak Mahindra Bank पर शिकंजा, लगाई ये पाबंदियां, ग्राहकों पर क्या होगा असर?