गुजरात में चल रहे नेशलन गेम्स में शनिवार को एक दस साल के मलखंब जिमनास्ट के करतब को देखकर स्टेडियम में बैठा हर शख्स रोमांचित हो गया. इस समय गुजरात में चल रहे नेशनल गेम्स में करीब 15 हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें एक दस साल का बच्चा शौर्यजीत भी है .शौर्यजीत गुजरात से हैं औऱ नेशनल गेम्स 2022 के सबसे कम उम्र के मलखंब खिलाड़ी हैं.लेकिन जिस तरह से शौर्यजीत ने खेल के दौरान अपने करतबों दिखाये,उससे अच्छे अच्छे चारो खाने चित हो जाये. शौर्यजीत के करतब देख स्टेडियम में बैठे लोगों के रोगटे खड़े हो गये. छोटे से बच्चे ने जिस तरह से अपनी कला का प्रदर्शन किया,वो अद्भुत है.
खेल मंत्रालय न सोशल मीडिया पर शौर्यजीत का ये वीडियो जारी किया जिसे देखकर पीएम मोदी भी इसके मुरीद हो गये.
What a star Shauryajit is. https://t.co/8WoNldijfI
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2022
दस साल के मलखम खिलाड़ी शौर्यजीत का नेशनल गेम्स 2022 में जलवा. पीएम मोदी भी हुए मुरीद.प्रधानमंत्री मोदी ने भी की तारीफ #NationalGames2022 @PMOIndia pic.twitter.com/ynX0n8Sgzd
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 8, 2022