Salman Khan Home Firing : बॉलिवुड के भाईजान सलमान खान के घर हुई फायरिंग ने मुंबई पुलिस की नींद उड़ा दी है. मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच ने हलांकि सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करने वालों को अगले ही दिन दबोच लिया था लेकिन अभी तक वो हथियार नहीं मिले थे , जिससे हमले को अंजाम दिया गया था. अब पुलिस को इस मामले में एक बड़ी सफलता मिली है. मुंबई पुलिस के मुताबिक उन्हें वो हथियार मिल गये है जिसने दोनों आरोपियों ने इतनी बडी वारदात को अंजाम दिया था.
Salman Khan Home Firing : तापी नदी में 17 घंटे चला सर्च ऑपरेशन
सलमान खानके घर फायरिंग के बाद दोनो आरोपियों सागर पाल और विकी गुप्ता ने पुलिस को जो जानकारी दी थी उसके मुताबिक उन्होंने अपने हथियार ट्रेन से नदीं मे फेंक दिया था. इसी जानकारी के आधार पर मुंबई पुलिस ने तापी नदी में सर्च आपरेशन चलाया. मध्यप्रदेश से निकल कर महाराष्ट्र होते हुए गुजरात से निकलकर सागर में मिलने वाली 724 किलमीटर लंबी तापी नदी में मुंबई पुलिस की टीम ने आपरेशन चलाया और हथियार को ढ़ूंढ निकाला. जिससे घटना को अंजाम दिया गया था. गोताखोरों की टीम ने तापी नदी से 2 हथियार और 13 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं .
सलमान पर हमले के मामले मे लॉरेंस बिश्नोई का नाम
सलमान खान के घर पर हमला करने के मामले में अब तक जो जानकारी सामने आई है जिसमें एक बात साफ है कि इस हमले के पीछे भी लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है. अब ऐसे में सवाल ये है क्या इस मामले में पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को लेकर मुंबई आयेगी या उससे वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये पूछताछ होगी, क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई इस समय अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद है. लॉरेंस बिश्नोई को फिलहाल अहमदाबाद के साबरमती जेल से बाहर लाना संभव नहीं होगा क्योंकि गृहमंत्रालय के आदेश के मुताबक उसे फिलहाल कहीं ले नहीं जाया जा सकता है.
एनकाउंटर स्पेसलिस्ट दयानायक ने ऑपरेशन को किया लीड
सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुंबई से 900 किलोमीटर दूर गुजरात के नखत्राणा से गिरफ्तार किया था. जब पूछताछ हुई तो शूटरों ने तापी नदी में हथियार फेंकने की बात कही थी. अब इतनी गहरी और लंबी नदी मे 2 हथियार को ढूंढ़ लाना बेहद मुश्किल था लेकिन गोताखोरों के एक्सपर्ट टीम ने इसे आसान बना दिया और हथियार को नदी के तल से ढ़ूंढ लाये. शूटरों से मिली जानकारी के आधार पर सबूतों की खोज के लिए मुंबई क्राइमब्रांच के मशहूर एनकांउटर स्पेसलिस्ट दया नायक ने इस टीम को लीड किया.तापी नदी में लगभग 17 घंटे तक ऑपरेशन चला. सर्च ऑपरेशन 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरु हुआ और अगले दिन सुबह 7 बजे तक चला, आखिरकार सफलता हाथ लगी . शूटरों की निशानदेही पर दो पिस्टल और 13 जिंदा कारतूस मिले.
नदी से मिले पिस्टल और खोके का मिलान करेगी पुलिस
मुंबई पुलिस अब तापी नदी से मिले हथियारों और कारतूसों का मिलान उस खोके से करेगी जो सलमान खान के घर के बाहर से मिले थे ताक इसे गवाहों के बयानों के समर्थन में दिखा सके.
ये भी पढ़े :- Salman Khan के घऱ पर हमला करने वाले आरोपी भुज से गिरफ्तार,फायरिंग का या पुर्तगाल यूएस कनेक्शन
शूटरों को पिस्टल किसने दिया, नहीं मिला है सुराग
सलमान खान के घर पर फायरिंग करन वाले दोनो शूटरों सागर पाल और विकी गुप्ता ने कहा था कि उन्हें मुंबई में ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने पिस्टल दी थी. ये पिस्टल उन्हें वारदात से बस कुछ देर पहले ही मिली थी. लेकिन दोनों ही शूटर ये नहीं बता रहे हैं कि उन्हें ये पिस्टल कहां से और किसने दी. पुलिस का शक फिलहाल लारेंस बिस्नोई गैंग पर है, और इसे ध्यान में रख कर ही पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है.

