AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में चुनाव के लिए प्रचार शुरु कर दिया है. ओवैसी ने सोमवार को किशनगंज में चुनावी रैली की. इस रैली में ओवैसी ने बीजेपी पर सीएए और एनआरसी के जरिए मुसलमानों को तकलीफ पहुंचाने की कोशिश का आरोप लगाया. आपको बता दें अभी ये साफ नहीं है कि Lok Sabha Election 2024 में AIMIM बिहार की 3 या 13 कितनी सीट लड़ेगी
यह सीमांचल और किसनगंज की प्रतिष्ठा का चुनाव है
सोमवार को किशनगंज में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी उम्मीदवार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के समर्थन में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “यह किसनगंज के लोगों की प्रतिष्ठा का चुनाव है…यह सीमांचल और किसनगंज की प्रतिष्ठा का चुनाव है…इसलिए मैं यहां एआईएमआईएम उम्मीदवार अख्तरुल ईमान के लिए अपील करने आया हूं, जिन्होंने गरीबों को अपना सब कुछ दिया…आप उसे वोट दीजिए.”
#WATCH किशनगंज, बिहार: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी उम्मीदवार अख्तरुल ईमान के समर्थन में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, “यह किसनगंज के लोगों की प्रतिष्ठा का चुनाव है…यह सीमांचल और किसनगंज की प्रतिष्ठा का चुनाव है…इसलिए मैं यहां एआईएमआईएम… pic.twitter.com/N7GrPeO0g3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
Lok Sabha Election 2024: मुसलिम महिलाओं के लिए की आरक्षण की मांग
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज में मोदी सरकार के नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर निशाना साधते हुए मुसलिम महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग की, ओवैसी ने कहा, “आजादी के बाद से देश में 17 लोकसभा चुनाव हुए हैं लेकिन सांसद बनने वाली मुस्लिम महिलाओं की संख्या सिर्फ 20 रही है, तो फिर मुस्लिम महिलाओं के लिए आरक्षण क्यों नहीं?”
AIMIM बिहार में कितनी सीट लड़ेगी अभी साफ नहीं
बता दें कि AIMIM ने इस बार बिहार की किशनगंज, अररिया, कटिहार, दरभंगा, बक्सर, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, काराकाट, भागलपुर, गोपालगंज, शिवहर, पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि वो बिहार में कितनी लोकसभा सीट लड़ेगी. लेकिन किशनगंज की सीट पर AIMIM अपनी पूरी ताकत लगा रही है. AIMIM ने यहां से अमौर के विधायक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान पर दाव लगाया है. 2019 लोकसभा चुनाव में किशनगंज में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था. यहां कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने इस बार भी अपने मौजूदा सांसद को ही मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: मेरठ में टीवी के राम का साथ देने आई…