Lok Sabha Election 2024 में बिहार एक महत्वपूर्ण राज्य बनकर उभरा है. पहले जहां सीएम नीतीश कुमार का नाम इंडिया गठबंधन के सूत्रधार के तौर पर देशभर में गूंज रहा था. वहीं अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रोज़गार को लेकर दिए अपने बयानों के चलते मशहूर हो गए है.
तेजस्वी यादव के पास कोई नीति या एजेंडा नहीं है- प्रवीण खंडेलवाल
दिल्ली की कुछ सीटों पर पूर्वांचल और बिहार के लोगों का इस तरह दबदबा है कि यहां कि राजनीति यूपी-बिहार के मुद्दों से काफी प्रभावित रहती है. लेकिन इस बार बिहार के नौजवान नेता तेजस्वी यादव का डंका तो पूरी दिल्ली में बज रहा है. रोजगार को लेकर उनके काम के चलते दिल्ली के चांदनी चौक से बीजेपी प्रत्याशी तक को वो सता रहे हैं.
चांदनी चौक प्रत्याशी को परेशान कर रहे है तेजस्वी यादव
दिल्ली की चांदनी चौक सीट एक व्यापारी और मुस्लिम बहुल सीट है. यहां पूर्वांचल और बिहार के लोगों का उस तरह का दबदबा नहीं है जैसे उत्तर पूर्वी दिल्ली की मनोज तिवारी वाली सीट पर है. बावजूद इसके यहां के बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल को तेजस्वी यादव के बयान और काम परेशान कर रहे है. प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “…तेजस्वी यादव के पास कोई नीति या एजेंडा नहीं है… पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने देश में जो विकास और विश्वास लकीर खींची है… वे(तेजस्वी यादव) इस लकीर के आसपास भी नहीं पहुंच पा रहे हैं और इसलिए वे लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.”
#WATCH दिल्ली: चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “…तेजस्वी यादव के पास कोई नीति या एजेंडा नहीं है… पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने देश में जो विकास और विश्वास लकीर खींची है… वे(तेजस्वी यादव) इस लकीर के आसपास भी नहीं पहुंच पा रहे हैं और इसलिए वे लोगों को… pic.twitter.com/lmNNL8jFIh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
प्रवीन खांडेलवाल के इस बयान कई तरह से देखा जा सकता है एक तो ये कि खबरों में बने रहने के लिए वो चर्चित नेताओं के किलाफ दे रहे है. या दूसरा ये की रोजगार देशभर में इतना बड़ा मुद्दा है कि बीजेपी चाहकर भी तेजस्वी यादव के नौकरी देने के दावों से पीछा नहीं छुड़ा पा रही है.

