Lok Sabha Elections 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार की एक जनसभा में अपने पुराने मित्र लालू प्रसाद पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा कि ‘अब पैदा तो बहुत कर दिया. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए क्या”
इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को-नीतीश कुमार
नीतीश अपने भाषण में लालू प्रसाद के परिवारवाद का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा कि खुद हटे तो पत्नी को चीफ मिनस्टर बना दिया. फिर दोनों बेटा को लाए और दो बेटी को भी ले आए. सीएम नीताश कुमार ने कहा-“आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं. जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नियों को नियुक्त किया. अब उनके बच्चे हैं. ‘अब पैदा तो बहुत कर दिया. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल बच्चा’.. अब उन्होंने अपने बेटे, बेटियों और हर किसी को शामिल कर लिया है. वे हर जगह कुछ न कुछ कहते रहते हैं. वे पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सभी को बताना चाहता हूं कि कोई भी काम नहीं हो पाता था…”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार की एक जनसभा में अपने पुराने मित्र लालू प्रसाद पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा कि ‘अब पैदा तो बहुत कर दिया. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए क्या” #LokSabhaElections2024 #Bihar #BiharPolitics #NitishKumar #laluyadav pic.twitter.com/gWNH1QG5Az
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 20, 2024
नीतीश कुमार के पास कोई राजनीतिक जमीन नहीं बची है
वहीं पटना में RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर कहा, “भाजपा ने उन्हें(नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करने से रोक दिया, इसलिए वे दुख में हैं. उन्होंने कल मतदान के दौरान लोगों का आंदोलन भी देखा, उन्हें अपनी हार का पूरा यकीन है. इसलिए वे घबराहट में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं…नीतीश कुमार के पास कोई राजनीतिक जमीन नहीं बची है…”
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “भाजपा ने उन्हें(नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करने से रोक दिया, इसलिए वे दुख में हैं। उन्होंने कल मतदान के दौरान लोगों का आंदोलन भी देखा, उन्हें अपनी हार का पूरा यकीन है।… pic.twitter.com/uXZEjU8ppS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2024
सीएम नीतीश कुमार की जबान आजकल कुछ ज्यादा ही फिसलने लगी है. वो अमर्यादित टिप्पणियां भी बहुत कर रहे है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के बयानों के चलते ही प्रधानमंत्री मोदी उनके साथ मंच साझा करने से कतराने लगे है. पीएम जब गया और पूर्णिया में जनसभा करने आये तो पूर्णिया में जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के होने के बावजूद सीएम वहां मौजूद नहीं थे.
ये भी पढ़ें-UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में मायावती की पार्टी को झटका, आंवला और बरेली प्रत्याशियों का पर्चा रद्द