UP Lok Sabha Elections 2024 में अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ने का दावा कर रही मायावती की बीएसपी को बड़ा झटका लगा है. बीएसपी के दो प्रत्याशियों के परचे रद्द कर दिए गए है. बरेली लोकसभा से छोटेलाल गंगवार और आंवला लोकसभा से सईद आबिद अली का पर्चा रद्द कर दिया गया है.
बरेली और आंवला के प्रत्याशियों के पर्चे रद्द
बीएसपी सुप्रीमों मायावती की पार्टी उत्तर प्रदेश की दो सीटों बरेली और आंवला में अब चुनाव मैदान से बाहर हो गई है. यहां बीएसपी के प्रत्याशियों के पर्चे रद्द कर दिए गए है. बरेली लोकसभा से छोटेलाल गंगवार और आंवला लोकसभा से सईद आबिद अली का पर्चा निरस्त हुआ है.
जहां बरेली प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का पर्चा कागजातों में कमी पाने के चलते निरस्त किया गया है वहीं आंवला में तो दो बीएसपी प्रत्याशियों के पर्चा भरने के चलते ये कार्रवाई की गई है.
आंवला में 2 बीएसपी प्रत्याशियों ने भरे थे पर्चे
आंवला में पर्चा रद्द होने की वजह दो बसपा प्रत्याशियों का पर्चा भरना बताई जा रही है. बसपा प्रमुख मायावती ने जहां पत्र जारी कर आबिद अली को बीएसपी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है वहीं दूसरे प्रत्याशी जिसे बीएसपी फर्जी बता रही है, सत्यवीर सिंह के खिलाफ आंवला में बीएसपी के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ को पत्र लिखकर एफआईआर लिखने की मांग की है.
बीएसपी जिलाध्यक्ष ने सत्यवीर सिंह के खिलाफ कोतवाली थाने में भी तहरीर दी है.वहीं बीएसपी प्रत्याशी आबिद अली ने अपना पर्चा रद्द होने को समाजवादी प्रत्याशी नीरज मौर्य का षड्यंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि हम लोग इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.
एसपी के खुजराहो प्रत्याशी का भी पर्चा हुआ था रद्द
वहीं मध्य प्रदेश के खजुराहो (Khajuraho) से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव (Meera Yadav)का नामांकन रद्द कर दिया गया था. पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने मीरा यादव का पर्चा ये कहकर रद्द कर दिया था कि सपा प्रत्याशी ने नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं किए और पुरानी नामावली के चलते उनका पर्चा रद्द कर दिया है.

