बिहार की चार सीटों पर पहले चरण का मतदान आज संपन्न हो गया. जमुई, औरंगाबाद, नवादा और गया में एनडीए और महागठबंधन ने जीत का दावा किया. एक तरफ जहां सम्राट चौधरी ने महागठबंधन के सफाया का दावा किया. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव Tejaswi Yadav ने कहा, प्रथम चरण की हम चारों सीटें जीत रहे है.
Tejaswi Yadav – मोदी की गारंटी पानी पर लिखाई के समान है
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, मोदी की गारंटी पानी पर लिखाई के समान है. 𝟐𝟎𝟏𝟒 में जो वादे किए, वो कभी नहीं निभा पाए तो बोले 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक करेंगे, फिर 𝟐𝟎𝟏𝟗 में कुछ और कहा वह भी अभी तक पूरा नहीं कर पाए. 𝟏𝟎 वर्ष में 𝟏𝟎% वादे भी पूर्ण नहीं कर पाए. 𝟐𝟎𝟐𝟒 आया तो सीधा 𝟐𝟎𝟒𝟕 पर 𝐉𝐮𝐦𝐩 कर गए. ये लोग काम कुछ करते नहीं केवल जनता का ध्यान भटकाने के लिए 𝐆𝐨𝐚𝐥 पोस्ट बदलते रहते है. प्रथम चरण की हम चारों सीटें जीत रहे है.
मोदी की गारंटी पानी पर लिखाई के समान है।
𝟐𝟎𝟏𝟒 में जो वादे किए, वो कभी नहीं निभा पाए तो बोले 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक करेंगे, फिर 𝟐𝟎𝟏𝟗 में कुछ और कहा वह भी अभी तक पूरा नहीं कर पाए। 𝟏𝟎 वर्ष में 𝟏𝟎% वादे भी पूर्ण नहीं कर पाए। 𝟐𝟎𝟐𝟒 आया तो सीधा 𝟐𝟎𝟒𝟕 पर 𝐉𝐮𝐦𝐩 कर गए।
ये लोग… pic.twitter.com/NtZSqEzn8S
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 19, 2024
राजा रानी का पुत्र राजकुमार की तरह जीना चाहते हैं-विजय चौधरी
वहीं, मतदान के दिन भी बीजेपी के निशाने पर तेजस्वी यादव ही रहे. बीजेपी के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, “बिहार के अंदर दो विचारधाराओं की लड़ाई है- एक विचारधारा हर बिहारी गौरवान्वित हो, सम्मान को साथ जीयें. दूसरा अपने परिवार की चिंता करने के साथ भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करते हैं और राजा रानी का पुत्र राजकुमार की तरह जीना चाहते हैं.”
बिहार के अंदर दो विचारधाराओं की लड़ाई है-
एक विचारधारा हर बिहारी गौरवान्वित हो, सम्मान को साथ जीयें।
दूसरा अपने परिवार की चिंता करने के साथ भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करते हैं और राजा रानी का पुत्र राजकुमार की तरह जीना चाहते हैं।
– माननीय उपमुख्यमंत्री श्री @vijaykrsinhabih pic.twitter.com/6B2UMfbw3J
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) April 19, 2024
ये भी पढ़ें-Afzal Ansari: गाजीपुर से अंसारी की उम्मीदवारी खतरे में, इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज नहीं हुई सुनवाई