Wednesday, March 12, 2025

First Phase Voting Bihar: बिहार की चार सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक हुए 39.73 % मतदान, महागठबंधन पूरी तरह साफ हो चुका है- सम्राट चौधरी

लोकसभा 2024 के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. First Phase Voting Bihar में 4 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक जमुई, औरंगाबाद, नवादा और गया में मतदान का प्रतिशत 39.73 रहा है.

जमुई में चिराग के जीजा जी है प्रत्याशी

जमुई लोकसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने मतदान शुरू होने के साथ ही पूजा-अर्चना की.

जीजा की जीत का चिराग को भरोसा

वहीं पटना में LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “…जमुई की सीट हम एक बड़े अंतर के साथ जीतने जा रहे हैं और यही माहौल चारों सीट पर है. गठबंधन में मजबूत होकर हमने अपनी बातों को जनता तक पहुंचाया. INDI गठबंधन से RJD के अलावा कोई बड़ा नेता प्रचार करने नहीं आया. अभी तक कांग्रेस का कोई बड़ा नेता सक्रिय रूप से नहीं दिखा. वे लोग जानते हैं कि ये चुनाव उनके लिए हर बार से ज्यादा कठिन है. पहले चरण की चारों सीटें हम जीत रहे हैं.”

महागठबंधन पूरी तरह साफ हो चुका है-सम्राट चौधरी

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पहले चरण के मतदान को लेकर कहा कि, “महागठबंधन पूरी तरह साफ हो चुका है. बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ है और जो पहला रूझान दिखाई दे रहा है, उसमें स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी को जनादेश मिल रहा है…लोग नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं…”

जनता के वोट से आपका अहंकार भंग होना तय है-गिरिराज सिंह

वहीं बेगुसराय में मौजूद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर से चिराग पासवान को तेजस्वी यादव की सभा में कथित तौर गाली देने का मुद्दा उठाते हुए कहा,”चिराग पासवान दलित हैं, रामविलास पासवान दलित हैं और तेजस्वी यादव अहंकारी बन कर चिराग पासवान को गाली दें या रामविलास जी को गाली दें… तेजस्वी अहंकार से कुछ नहीं होता अहंकार भंग होता है, जनता के वोट से आपका अहंकार भंग होना तय है.”

ये भी पढ़ें-First Phase Voting: 21 राज्यों में मतदान जारी, नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news