Saturday, February 22, 2025

Ice Apple Biryani: हैदराबाद का यह रेस्टोरेंट बनाता है आइस एप्पल बिरयानी, इंटरनेट पर वीडियो देख हैरान हुए लोग

Ice Apple Biryani: खाना बनाने वाले शौक़ीन लोग अक्सर किसी डिश के साथ कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट करते ही रहते है. आपने बहुत सी वायरल डिश या खाने का नाम सुना होगा जिसे देखकर या सुनकर आप खुद सोच में पड़ जाते हैं कि ये कैसे हो सकता है. वायरल खाना जैसे कि आइसक्रीम मैगी और गुलाब जामुन पराठा ऐसी बहुत चीजें जिसका आपने एक्सपेरिमेंट शायद ही ट्राई किया हो.

अब इसी बीच एक ऐसी ही डिश लेकर आ रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे. बिरयानी खाना किस को नहीं पसंद. आपने वेज और नॉन वेज बिरयानी तो कई बार खाई और सुनी होगी लेकिन जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो शायद ही आपने सुनी या खाई हो. इस बिरयानी का नाम है आइस एप्पल बिरयानी. चलिए आज आपको इस बारे विस्तार से बताते हैं.

बिरयानी के साथ किया अनोखा एक्सपेरिमेंट

अगर आपको लगता है कि आपने बिरयानी के सारे एक्सपेरिमेंट या आपको सारी वैरायटी के बारे में पता है, तो आप गलत सोच रहे हो. इंटरनेट आपको यूनिक कंटेंट दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ता और आपको यूनिक कंटेंट से हमेशा हैरान कर ही देता है. जैसा की सभी जानते हैं कि बिरयानी सबसे पॉपुलर डिशेज में से एक है जिसे हर कोई बहुत स्वाद के साथ खाता है. अब तक आपने चॉकलेट बिरयानी, स्ट्रॉबेरी बिरयानी और कई अलग अलग तरीके की वीडियो देखी होंगी. लेकिन आपको बता दें कि इस लिस्ट में हैदराबाद की आइस एप्पल बिरयानी भी शामिल.

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो देखा, जहां हैदराबाद में एक भोजनालय गर्मियों की स्पेशल बिरयानी बेचते हुए देखा, जिसमे बर्फ सेब मिलाया जाता है. हैदराबाद के हाईटेक सिटी में स्थित मर्यादा रमन्ना नाम के रेस्टोरेंट ने बिरयानी के साथ साथ अपने मेनू में आइस एप्पल करी भी शामिल है. इन डिशेज की एक वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल ‘हैदराबादबकेटलिस्ट’ द्वारा अपलोड की गई थी और कुछ ही समय में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लेकिन लोगो को बिरयानी का ये एक्सपेरिमेंट पसंद नहीं आया.

यूजर द्वारा किए गए कमेंट

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ ये वीडियो जिसपर लोगो ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दी हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा – आइस आपले खाने का सबसे अच्छा तरीका है, उसे वैसे ही खाया जाए, इसे उबालने की जरूरत नहीं होती, दूसरे ने लिखा- सिर्फ इसलिए की कुछ बनाया जा सकता है, ऐसे नहीं बनाना चाहिए, कुछ चीजों को अछूता छोड़ देना चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news