Tuesday, July 8, 2025

DUBAI कुछ घंटों की बारिश से दुबई बेहाल,स्कूल-कॉलेज से लेकर एयरपोर्ट तक बंद

- Advertisement -

DUBAI दुनिया के सबसे आधुनिक और सुसज्जित शहर का दावा करने वाली दुबई सिटी आज पूरी तरह से पानी से भर गया है. शहर में बाढ़ के हालात बन गये हैं. एहतियात के तौर पर स्कूल, कॉलेज, आफिसेस बंद कर दिये गये हैं. लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी गई है. सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट तक लबालब पानी से भरे हुए हैं . संयुक्त अरब अमीरात (UAE) आबू धाबी, दुबई और एल एन शहर में सड़कों पर नाव तैराने के हालत हो गये है. लोग दुबई हर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये 1999 के बाद की सबसे बड़ी बाढ़ हैं.

DUBAI समेत खाड़ी के देशों में सोमवार से हो रही है बारिश 

UAE में सोमवार 15 अप्रैल की रात से लगातार बारिश हो रही है.यहां करीब 120 मिलीमीटर यानी लगभग 4.75 इंच बारिश गिरी है. कहते हैं जितनी बारिश यहां एक दिन में हुई है, उतनी बारिश पूरे एक साल में भी नहीं होती है. यूएई के मौसम विभाग ने बुधवार की सुबह भी भारी बारिश का आशंका जताई है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों को अपने अपने घरों में ही रहने की सलाह दी है.

ओमान में भारी बारिश के 18 लोगों की मौत

साउदी अरब, कतर और बहरीन में भी बारी बारिश हो रही है. ओमान में बारी बारिश के कारण अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है.ओमान में हालत खराब होने की वजह यहां लगातार तीन दिन से हो रही बरसात है. मस्कट के साथ साथ दूसरे इलाकों में हालात बदतर हो रहे हैं. यहां तीन दिन में 5 इंच बारिश रिकार्ड की गई है. यहां तेज बारिश के कारण एक बड़ा बस हादसा  हो गया जिसमें 10 स्कूली बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई. बस तेज हवा के कारण बाढ़ के पानी मे बह गई.  ओमान के कुछ इलाके तो ऐसे है, जिनके पहाड़ी होने के कारण लोग बारिश के पानी में फंस गये और बाहर ही नहीं निकल पाये. यहां भी कई लोगों की मौत हुई है.

दुबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आवाजाही रुकी

भारी बारिश के कारण दुबई इंटरनेशलन एयरपोर्ट के रनवे पर पान भर गया है जिसके कारण यहां उडान भरने वाली 45 फ्लाइट्स को रद्द करने पड़ा है.फिलहाल दुनिया के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट पर विमानो की आवाजाही पर बारिश ने ब्रेक लगा दिया है.

बेमौसम की बरसात की वजह

खाड़ी के देशों मे इस बेमौसम का बरसात में हालत खराब कर दी है.  मौसम विभाग के मुताबिक खाड़ी के देशों में मसम बदन क बड़ी वजह दक्षिण पश्चिम की तफ से कम दवाब का बनना है . यीएई के मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का आशंका जताई थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news