Thursday, March 13, 2025

Salman Khan के घऱ पर हमला करने वाले आरोपी भुज से गिरफ्तार,फायरिंग का या पुर्तगाल यूएस कनेक्शन

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान Salman Khan के घर के बाहर रविवार को फायरिंग करने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हमला करने के दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया है.  इन दोनों को आज सुबह मुंबई लाया जा रहे है जहां इसने पूछताछ होगी.

Salman Khan के घऱ पर हमला करने वाले पहुंचे गुजरात

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दोने आरोपियों ( विकी गुप्ता , उम्र 24 साल और सागर उम्र 21 साल ) को गुजरात के भुज में माता के गढ़ के पास से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पुष्टि की है कि  सीसीटीवी में दिखे दोनों शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी  कैसे पहुंचे गुजरात ?

मुंबई पुलिस के मुताबिक मुंबई के बांद्रा में सलमान खान के घऱ के बाहर फायरिंग करने के बाद ये दो शूटर बाइक से ही माउंट मैरी चर्च पहुंचे, वहां बाइक छोड़ कर पैदल चले फिर आटो रिक्शा लेकर बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे और बोरीबली के लिए ट्रेन पकड़ लिया.ये दोनो बोरिबली ना जकर सांताक्रूज रेलवे स्टेशन पर उतर गये. दोनों के स्टेशन के सीसीटीवी में देखा गया.

करीब एक महीने पहले रची गई थी साजिश

मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक ये हमलावर करीब एक महीने से हमले के लिए योजना बना रहे थे. इसके लिए इन हमलावरों ने सलमान खान के घऱ के पास ही पनवेल मे एक कमरा किराये पर लिया था और वहीं से लगातार सलमान खान के फार्म हाउस पर नजर रख रहे थे. दरअसल सलमान खान अक्सर पनवेल में अपने फार्महाउस पर जाते हैं और दोस्तों रिशेतदारों के साथ समय बिताते हैं. दरअसल इन शूटर्स की सलमान खान पर हमले की साजिश थी. क्राइम ब्रांच के मुताबिक इन शूटरों ने बांद्रा में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 4 बार रेकी की थी. 2018 से ही लारेंस बिस्नोई के गुर्गे सलमान खान पर हमले के लिए योजनाएं बनाते रहते हैं.

शूटर्स का पुर्तगाल यूएस कनेक्शन  

सलमान खान के घर पर हमले के मामले की जांच के दौरान कुछ बड़ी जानकरियां सामने आई हैं. पता चला है कि फेसबुक पर गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने वाले शख्स का आइपी एड्रेस पुर्तगाल का है. वहीं हमले की साजिश अमेरिका में रची गई थी.हमले की साजिश करीब एक महीने से चल रही थी. पुलिस के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी लेने वाला शख्स लारेंस बिस्नोई का भाई अनमोल इस समय अमेरिका में है.

 सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

सलमान खान के घर के बाहर हुए हमले की जिम्मेदारी लेने वाले शख्स फेसबुक पर हिंदी ने पोस्ट लिखा है जिसमें कहा कि ये तो बस ट्रेलर है, हमने अभी आपको ट्रेलर दिखाया है, ताकि आप हमारी ताकत को समझ सकें और इसको ना परखें. ये पहली और आखिरी चेतावनी है.

ये भी पढ़े:- Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग,2 बाइक सवारों ने चलाईं गोलियां,लॉरेंस गैंग से 2 बार जान से मारने की मिल चुकी है…

Y केटेगरी की सुरक्षा में रहते हैं सलमान खान

सलमान खान के घर के बाहर हमले के बाद मुंबई पुलिस ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों के कारण पहले से ही Y केटैगरी की सुरक्षा मिली हुई है लेकिन इस हमले के बाद एक बार फिर से एक्टर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. सलमान खान के घर के बाहर अब सुरक्षा के लिए हमेशा एक एसपीयू वाहन (स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट) गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तैनात रहेगी.एहतियात के तौर पर पुलिस ने सलमान खान के घर के आसपास और बिल्डिंग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news