कर्नाटक में कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा मुश्किल में पड़ सकती है. यात्रा को बीच में छोड़ कर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे है. शिवकुमार को आज ईडी के सामने पेश होने का समन मिला था. कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा का आज तीसवां दिन है. पिछले 8 दिनों से यात्रा कर्नाटक में है . कर्नाटक में अगले साल यानी 2023 में चुनाव होने हैं. इसलिए अब बीजेपी पर ये आरोप लग रहे है कि वो कर्नाटक के नेताओं के परेशान करने के लिए ईडी का सहारा ले रही है. कर्नाटक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी. के शिवकुमार राहुल की यात्रा को बीच में छोड़ दिल्ली पहुंचे हैं. आज उन्हें ईडी के सामने पेश होना है. शिवकुमार का आरोप है कि सरकार जानती थी कि वह भारत जोड़ों यात्रा की तैयारियों के लिए जिम्मेदार है ऐसे में उनको दिल्ली तलब करना असल में यात्रा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है.
दिल्ली पहुंच शिवकुमार ने क्या कहा
ईडी के सामने पेश होने दिल्ली पहुंच शिवकुमार ने कहा,” मुझे ED का नोटिस आया था इसलिए मैं और मेरा भाई डी. के. सुरेश यहां आए हैं. मैंने उनको अपील की थी कि वे मुझे 23 अक्टूबर के बाद बुलाएं. जांच अधिकारी ने हमारी अपील नहीं मानी और मैं भारत जोड़ो यात्रा को बीच में छोड़कर यहां आया हूं”