भाजपा सांसद सह भोजपुरी स्टार Dinesh Lal Yadav Nirhua और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का साथ दर्शकों को काफी पसंद है, लेकिन इसी बीच एक फोटो वायरल जिसे देखकर फैंस का दिल टूट जाएगा. अक्सर सभी ने हमेशा निरहुआ के साथ आम्रपाली देखा है. लेकिन इस वायरल तस्वीर में आम्रपाली दुबे, विकास मिश्रा के साथ साथ फेरे लेती हुई नज़र आ रही है. इस फोटो में खुद निरहुआ भी मौजूद है.
भोजपुरी फिल्म ‘एक नई सुबह’ की तस्वीर हुई वायरल
यह तस्वीर जो वायरल हो रही है उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘एक नई सुबह’ के सेट की है, जहां फिल्म का भव्य मुहूर्त पूजा-अर्चना के साथ विधिवत रूप से किया गया. जयेश इंटरनेशनल फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का मुहूर्त आजमगढ़ शहर के नजदीक एकरामपुर गांव में किया गया. इस अवसर पर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, फिल्म के मुख्य अभिनेता विकास मिश्रा, भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री आम्रपली दुबे, गौरव कुमार झा, प्राची सिंह, सुनीता जी, अनीता जी और इस फिल्म के डायरेक्टर रामवृक्ष गोंड एवं प्रोड्यूसर आनंद सीताराम हैं.
ये भी पढ़ें: Arvind Akela Kallu का गाना ‘पगली हँसातिया’ हुआ वायरल, शिवानी-आस्था ने गाने में मचाया धमाल
विकास मिश्रा के साथ नज़र आएंगी आम्रपाली- Dinesh Lal Yadav
निरहुआ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि आजमगढ़ जनपद में हमने एक रिकॉर्ड बनाया है. एक साल के अंदर 22 नई फिल्मों की शूटिंग की गई है, जो की एक रिकॉर्ड है. जिसके जरिए हम छोटे-मोटे रोजगार भी लोगो को देते हैं और कमाने का मौका देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म में विकास मिश्रा जैसे कलाकारों को मौका मिला है. वे बहुत प्रतिभाशाली हैं और आम्रपाली दुबे के साथ नज़र आने वाले हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी.