Sunday, February 23, 2025

Lok Sabha Election 2024: मोदी जी और योगी जी ने क्यों बच्चे पैदा नहीं किए? बीजेपी सांसद निरहुआ ने बताई वजह

Lok Sabha Election 2024 प्रधानमंत्री मोदी के परिवार से जो बात शुरु हुई थी अब वो उनके बच्चों तक आ गई है. विपक्ष जहां बेरोजगारी और महंगाई पर चुनाव लड़ने के लिए अड़ा हुआ है वहीं बीजेपी नेता और प्रत्याशी बेरोज़गारी पर रोज़ नए तर्क और परिभाषाएं गढ़ रहे है. अब बीजेपी सांसद भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बीजेपी कैसे बेरोज़गारी से लड़ रही है इसका एक उदाहरण पेश किया है जिसे शायद पीएम और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पसंद नहीं करें.

बेरोज़गारी से लड़ने नहीं किए बच्चे पैदा

बीजेपी सांसद भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता दिनेश लाल यादव निरुहुआ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बेरोज़गारी के सवाल पर निरुहुआ ऐसा जवाब देते नज़र आ रहे है कि सवाल पूछने वालों के साथ-साथ पीएम और सीएम भी निरुत्तर हो जाए. निरुहुआ कह रहे हैं, “बताईए मोदी जी या योगी जी का एक भी बच्चा है..उन्होंने तो बेरोजगारी को रोक दिया कि बेरोजगारी नहीं बढ़ाएंगे, तो बेरोजगारी बढ़ा कौन रहा है.. वो जो बच्चे पर बच्चे पैदा किए जा रहा है. सरकार कह रही है रुक जाओ तो मान भी नहीं रहा है.”

देश में बेरोजगारी न बढ़े, मोदी-योगी ने इसलिए बच्चे पैदा नही किये-बीवी श्रीनिवास

अब बीजेपी सांसद निरहुआ ने ऐसा बयान दिया है तो विपक्ष का मज़े लेना तो बनता ही था. कांग्रेस के युवा नेता बीवी श्रीनिवास ने निरहुआ का ये वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर दो बार पोस्ट किया. एक बार उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “मोदी जी-योगी जी ने एक भी बच्चा पैदा नही किया ताकि देश में बेरोजगारी न बढ़े’: BJP सांसद निरहुआ”. और दूसरी बार में उन्होंने लिखा, “ क्या सच में मोदी-योगी ने इसलिए बच्चे पैदा नही किये?”

निरहुआ के तीन बच्चे है

वैसे जो सवाल निरहुआ पत्रकार से पूछ रहे है उसका जवाब तो उन्हें भी देना चाहिए क्योंकि सरकार की दो बच्चों क नीति से परे दिनेश लाल यादव निरहुआ के 3 बच्चे हैं एक बेटी और दो बेटे है. वैसे आपको बता दें इस बार फिर निरहुआ बीजेपी के टिकट पर आजमगढ़ लोकसभा सीट से मैदान में हैं और उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव से है जो एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं.

ये भी पढ़ें-Kanhaiya kumar : दिल्ली में मनोज तिवारी को टक्कर देंगे कन्हैया कुमार,कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news