Monday, December 23, 2024

Rahul Gandhi Bastar : राहुल गांधी का आदिवासियों से वादा- हमारी सरकार आई तो हर बेरोजगार को रोजगार के साथ मिलेंगे एक लाख…

रायपुर :  लोकसभा चुनाव के पहले फेज के लिए राजनीतिक दलों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. सभी पार्टियों के नेता लगातार अलग-अलग प्रदेशों में जाकर रैलियां और जनसभा कर रहे हैं. इसी कड़ी में Rahul Gandhi Bastar कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बस्तर पहुंचे, जहां उन्होंने जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया.

Rahul Gandhi Bastar : देश के 22-25 लोगों के पास है सारा पैसा 

केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘लाखों लोग कोरोना के कारण मरे, हर प्रदेश से गरीब लोग घर वापस लौटे…केंद्र की सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की, किसी की भी मदद नहीं की. प्रधानमंत्री मोदी पूरा का पूरा फायदा 2-3 अरबपतियों को दे देते हैं. भारत में 22 लोग हैं जिनके पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानी लोगों के पास है. पीएम मोदी 24 घंटा इन 22-25 लोगों की मदद करते रहते हैं.’

ये चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है – राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने कहा, ‘इस बार के चुनाव में आपके सामने दो विचारधारा की लड़ाई है. पहली संविधान को बचाने वाली यानि कांग्रेस और दूसरी बीजेपी जो संविधान खत्म करना चाहती है…’

भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहती है, उनको अधिकारों से दूर रखती है – राहुल गांधी

बस्तर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहती है, उनको उनके अधिकारों से दूर रखती है. आदिवासियों का सबसे पहला हक जल, जंगल और जमीन है और आरएसएस के लोगों ने उनका हक छीना है. भाजपा जंगल को खत्म करने की कोशिश कर रही है, जब जंगल ही नहीं रहेगा तो आदिवासी कहां जाएंगे ? नेता ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को उनका हक दिया है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, अगर जनता हमारी सरकार को मौका देगी तो हम देश के सब बेरोज़गार युवाओं को ये अधिकार देंगे कि वह एक साल के लिए निजी कंपनी में, PSUs में, सरकारी कार्यालयों में नौकरी कर सकेंगे, जिसमें उनका प्रशिक्षण होगा और 1 साल में उनके बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा अगर युवा अच्छा काम करेंगे तो उन्हीं संस्थाओं में उन्हें पक्की नौकरी मिलेगी.

ये भी पढे़ :- जानिए PM Modi ने किसे कहा NOOB? गेमर्स ने किया जिक्र तो हंसने लगे…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news