आरजेडी की राज्यसभा सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भरती Misa Bharti ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जेल भेजने वाले अपने बयान पर सफाई दी है. मीसा ने मीडिया पर अपने बयान को तोड़-मरोड़ के पेश करने का आरोप लगाया है.
मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया- Misa Bharti
शुक्रवार को पटना में समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक बयान में मीसा ने कहा, , “…मैंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि चुनावी बॉन्ड असंवैधानिक है. उस पर मैंने कहा था कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम जांच कराएंगे और दोषियों को सजा मिलेगी…मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया…”
#WATCH पटना: PM मोदी पर अपनी टिप्पणी पर राजद सांसद मीसा भारती ने कहा, “…मैंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि चुनावी बॉन्ड असंवैधानिक है। उस पर मैंने कहा था कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम जांच कराएंगे और दोषियों को सजा मिलेगी…मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर… pic.twitter.com/eQ2LNkx0Ac
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
मीसा भारती ने क्या दिया था बयान ?
मनेर में चुनाव प्रचार के दौरान मीसा भारती ने कहा था कि प्रधानमंत्री हम लोगों पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं, हमें भ्रष्टाचारियों की जमात बताते हैं, किसानों की आय दुगुनी करने की बात कही गई थी, किसानों को एमएएसपी (MSP) देने के बात कही गई थी. इन लोगों ने देश के अंदर बड़ा भ्रष्टाचार किया है. अगर जनता ने देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बना दी तो पीएम से लेकर बीजेपी के कई बड़े नेता जेल के अंदर पाये जायेंगे.
मीसा भारती के बयान का विजय सिन्हा ने दिया था जवाब
मीसा भारती के बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा था कि, ये डरे हुए लोगों की आवाज है. ये वह लोग है जो चपरासी क्वाटर में रहते थे, आज बड़े-बड़े महलों के मालिक हैं. राजा बन गये हैं. मॉल से लेकर फार्महाउस तक कैसे पहुंच गये हैं, सबका हिसाब देना होगा. कौन जेल में होगा कौन नहीं ये तो चुनाव के बाद पता चल जायेगा.