ऋषिकेष : PM Modi Rishikesh प्रधानमंत्री मोदी आज लोकसभा 2024 के प्रचार के लिए उत्तराखंड के ऋषिकेष में हैं. पीएम मोदी ने यहां अपने चिरपरिचित अंदाज में लोगों के साथ बात की. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं यहां अपने सभी परिवार जनों से उनका आशीर्वाद मांगने आया हूं. इसके साथ ही अपनी पुरानी यादें ताजा कर रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं कल तमिलनाडु में था, वहां के लोग भी कह रहे थे कि एक ‘बार फिर मोदी सरकार’
कांग्रेस के नेताओं के लिए तो पहले दिल्ली का शाही परिवार और फिर अपना परिवार ही सब कुछ है।
लेकिन मोदी के लिए तो मेरा भारत ही मेरा परिवार है।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
पूरा वीडियो देखें : https://t.co/Zi9ghHkBhu pic.twitter.com/I2cBAx8wgF
— BJP (@BJP4India) April 11, 2024
PM Modi Rishikesh: देव भूमि में जनता जनार्दन का आह्वाण का सौभाग्य मिला
पीएम मोदी ने कहा कि आज में हिमालय की गोद में बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ की शरण में हूं. यहां भी वही गूंज रहा है- एक बार फिर मोदी सरकार . पीएम मोदी ने ऋषिकेश में परंपरागत वाद्य हुड़का बजाया. पीएम ने इस बात का जिक्र करते हुए अपने भाषण में कहा कि ये देवभूमि है.यहां देवताओं का आह्वाण करन की परंपरा है. आज मुझे भी यहां की जनता रुप जनार्दन का आह्वाण करन के लिए परंपरागत वाद्य हुड़का बजाने का सौभाग्य मिला. पीएम मोदी ने कहा कि ये गूंज इसलिए है क्योंकि लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार का काम देखा है.
देश की कमजोरी का दुश्मन उठाते हैं फायदा- पीएम मोदी
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जब जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकारें रही हैं, तब तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारा है.आज भारत मजबूत स्थिति में है, इसलिए आज का भारत आतंकवादियों के घर में घुस कर मारता है. आज भारत में एक मजबूत सरकार है इसलिए तिरंगा आज युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन गया है.
‘मजबूत सरकार के कारण 360 हट सका’
पीएम मोदी ने कश्मीर के धारा 370 के हटने का जिक्र करते हुए कहा कि ये बीजेपी की मजबूत सरकार ही थी जिसने 7 दशक के बाद जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करने का साहस दिखाया. ये बीजेपी कीसमजबूत सरकार ही थी जिसने तीन तलाक जैसे कानून को हटाया. ये बीजेपी की ही मजबूत सरकार है जिसने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण दिया.