Friday, November 8, 2024

Congress : पीएम की शिकायत लेकर कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग,आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र को लेकर पीएम मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस Congress ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. कांग्रेस ने जयपुर में दो दिन पहले अपनी पार्टी का 2024 के लिए घोषणा पत्र जारी किया, जिसपर प्रधानमंत्री मोदी ने टिप्पणी की थी. पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें आजादी के समय की मुस्लिम लीग की छाप है.

Congress के घोषणा पत्र पर मुस्लीम लीग की छाप  

राजस्थान के अजमेर में पीएम मोदी ने 6 अप्रैल को अपनी चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि “कांग्रेस ने जिस तरह से घोषणा पत्र जारी किया है , उससे साबित होता है कि आज की कांग्रेस आज के भारत के आशाओं , आकांक्षाओं से पूरी तरह से कट चुकी है. इस मुस्लीम लीग वाले घोषणा पत्र में जो कुछ भी थोड़ा बच गया उसपर वामपंथी हावी हो चुके हैं. ”  

प्रधानमंत्री मोदी की इस टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कांग्रेस के अन्य शीर्ष नेताओं के साथ सोमवार शाम चुनाव आयोग पहुंचे और चुनाव आयुक्त से मुलाकात की.

जयराम रमेश ने अपने ट्वीटर हैंडिल पर लिखा..

हम अपने सहयोगी सलमान खुर्शीद,मुकुल वासनिक पवन खेड़ा और गुदीप सप्पल के साथ चुनाव आयोग के सामने 6 शिकायतें रखी हैं, इनमे से दो खुद प्रधानमंत्री के बारे में है. जयराम रमेश में लिखा है कि ये समय चुनाव आयोग के लिए सभी दलों के समान अवसर प्रदान करने का आर पारदर्शिता दिखाने का है. हमें उम्मीद है कि  माननीय आयोग अपने संवैधानिक जनादेश को बरकरार रखेगा. अपनी ओर से, हम इस शासन को बेनकाब करने के लिए राजनीतिक और कानूनी सभी रास्ते अपनाना जारी रखेंगे.

समान अवसर पाने का सभी को है अधिकार- पवन खेड़ा  

कांग्रेस ने दावा किया कि देश में आचार संहिता लागू है और पीएम मोदी की टिप्पणियां पूरा तरह से इसका उल्लंघन करती है.वो झूठे दावे करके विभाजन का भयावहता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. वे ऐसे करके मतदाताओं का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि पीएम मोदी लोगों को ये विश्वास दिलाना चाहते है कि कांग्रेस भारत को तोड़ना चाहती है, जो बेहद गंभीर मामला है और ऐसे में चुनाव आयोग को अपनी आखें खुली रखनी होगी.

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने  कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को मुस्लीम लीग का बताया है उसपर हमने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. पवन खेड़ा ने कहा कि विश्वविद्लाय में पीएम की जो होर्डिंग लगी थी हमने इसके बारे में भी चुनवा आयोग से बात की.

ये भी पढ़े:- Pappu Yadav : पूर्णिया से पप्पू यादव ने ठोकी ताल,नाम नहीं लिया वापस,निर्दलीय लडेंगे चुनाव

पवन खेड़ा ने बताया कि हमने उन तमाम यूट्यूब चैनलों के बारे मे बात की जिसे मिनिस्ट्री ऑफ इंफोर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने बिना किसी सूचना के बंद कर दिया. चुनाव की घोषणा हो चुकी है तो अब ये उवके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. फिर भी ऐसा कैसे कर सकते हैं, ये भी देखने के लिए कहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news