Saturday, November 29, 2025

कांग्रेस पार्टी सिर्फ सत्ता की मलाई खाना चाहती है- धामी

- Advertisement -

मुक्तेश्वर मुख्यमंत्री ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य के साथ इस क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने भी विधानसभा चुनावों में भाजपा को पुनः विजय बनाकर राज्य में सरकार बनाई थी. लम्बे समय से चले आ रहे मिथक को तोड़ने का काम किया था. हमने जनता से समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया था, जिसे सरकार बनने के बाद पूरा किया गया है. देश के अंदर लगातार समान नागरिक संहिता पर मांग उठती रही है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में धारा 370 समाप्त हुई जिससे एक भारत की परिकल्पना पूर्ण हुई है. समान नागरिक संहिता विधेयक पास होने का श्रेय उत्तराखंड के नागरिकों को जाता है.

धामी – हमारी सरकार टुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है.. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार समान नागरिक संहिता लागू कर एवं धारा 370 समाप्त कर “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” की बात कर रही है तो कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में मुस्लिम पर्सनल लॉ को लागू/ बरकरार रखने की बात कही है. यह कांग्रेस की तुष्टिकरण वोट बैंक की सोच को दर्शाता है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की विचारधारा की छाप दिख रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश निरंतर आगे बढ़ रहा है. महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा की बात हो रही है. उन्होंने कहा नैनीताल क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को जनता ने अपना समर्थन देना है. अजय भट्ट मोदी के कैबिनेट में रक्षा राज्य मंत्री के रूप में देश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अजय भट्ट ने संपूर्ण देश के साथ नैनीताल लोकसभा का विशेष ध्यान रखा है.

बीजेपी के दस साल के शासन में हुआ चौमुकी विकास- उत्तराखंड सीएम 

मुख्यमंत्री ने कहा कि नैनीताल में एचएमटी की कई एकड़ जमीन राज्य सरकार को हस्तांतरण की गई है, जमरानी बांध परियोजना को मंजूरी मिल गई है. लालकुआं, हल्द्वानी, रामनगर में रेल लाइनो का नवीनीकरण जारी है. अमृतसर के लिए ट्रेन शुरू हो गई है. किच्छा में एम्स बनने जा रहा है. हल्द्वानी को स्मार्ट शहर बनाने के लिए 2200 करोड़ की धनराशी प्राप्त हुई है. रोड़वेज टर्मिनल बन गया है. रिंग रोड पर कार्य जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकसित और आत्मनिर्भर भारत के रूप में उभर रहा है. पिछले 10 वर्षो में गांव से शहर तक, हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है.

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर है भारत- पुष्कर सिंह धामी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार आम जन के कल्याण हेतु कई योजनाएं संचालित कर रही है. जनधन योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, जल जीवन मिशन जैसी योजनाओ से देश एवं प्रदेश का विकास निरंतर जारी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश हित में कई कड़े निर्णय लिए गए हैं. देश में सीएए लागू किया गया है. कश्मीर से धारा 370 का खात्मा हुआ है, तीन तलाक का खात्मा हुआ है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेना को पहले से और अधिक सशक्त किया गया है. आज दुश्मनों की ओर से आने वाली गोली का जवाब देने के लिए किसी तरह की अनुमति नहीं लेनी पड़ती. आज गोली का जवाब गोलों से दिया जा रहा है. वन रैंक वन पेंशन लागू किया गया है. राज्य सरकार शहीद सैनिकों की याद में देहरादून में सैन्य धाम का निर्माण कर रही है.

 ‘बीजेपी सरकार में बने कई कड़े कानून’ 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने उत्तराखंड के हित में कई कड़े कानून लागू किए हैं. परीक्षाओं में हो रही निरंतर नकल पर रोक लगाते हुए नकल विरोधी कानून लागू किया गया है. 100 से भी अधिक नकल माफिया को जेल भेजा गया है. हल्द्वानी में जो दंगे हुए उसे उत्तराखंड वासी स्वीकार नहीं कर सकते. दंगा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो रही है. जिसके लिए दंगा रोधी कानून लाया गया है. उन्होंने कहा प्रदेश के जंगलों में पीली हरी चादर लगाकर जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था, हमने सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने का काम किया है. महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया गया है.

ये भी पढ़े:- Rahul Gandhi Amethi : कांग्रेस पार्टी से अमेठी में राहुल गांधी हो सकते है…

मोदी गरीबी को और कांग्रेस मोदी को खत्म करना चाहती है …

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय मोदी के कुशल नेतृत्व में देश विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है. मोदी कहते हैं गरीबी को खत्म करो तो कांग्रेस वाले कहते हैं मोदी को खत्म करो. उन्होंने कहा मोदी देश की 140 करोड़ जनता के दिलों में बसते हैं, उनको खत्म करने के मंसूबे रखने वालों को जनता खुद ही अपने वोट से खत्म कर देगी. उन्होंने कहा सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राजकुमार गरीब का दर्द नही जान सकते हैं. जीवनभर वंशवाद के साए में पलने वाले लोग जनता के संघर्ष को नही जान सकते हैं. उन्होंने कहा कि नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को भारी से भारी मतों से विजय बनाकर लोकसभा में भेजना है.इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक राम सिंह कैड़ा, प्रदीप, मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू , एवं अन्य लोग मौजूद रहे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news