शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए AICC मुख्यालय पर अपना घोषणापत्र जारी किया. इस मौके पर कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे, CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, मैनिफेस्टो समिति अध्यक्ष पी चिदंबरम और कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणू गोपाल मौजूद रहे. इस लॉन्च के बाद कांग्रेस ने एक प्रेस कांन्फ्रेंस भी की.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी, पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi, मैनिफेस्टो समिति अध्यक्ष श्री @PChidambaram_IN और कांग्रेस महासचिव (संगठन) श्री @kcvenugopalmp ने लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस का ‘न्याय पत्र’ लॉन्च किया।… pic.twitter.com/FIDauJzS8a
— Congress (@INCIndia) April 5, 2024
25 ‘गारंटी’ पर आधारित है कांग्रेस का मेनिफेस्टो
कांग्रेस का मेनिफेस्टो 25 ‘गारंटी’ पर आधारित है. जिस न्याय पत्र नाम दिया गया है. इस मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने 5 न्याय की बात की है.
1-‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की ‘गारंटी’ दी है.
2- पार्टी ने ‘किसान न्याय’ के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है.
3-कांग्रेस ने ‘श्रमिक न्याय’ के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है.
4-साथ ही ‘नारी न्याय’ के अंतर्गत ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे किए हैं.
5-‘युवा न्याय’ जो शिक्षा और रोजगार से जुड़ा है
कांग्रेस के घोषणा पत्र की बड़ी बातें
बात अगर कांग्रेस के घोषणा पत्र की बड़ी बातों की करें तो केंद्र सरकार में आने पर उसने 30 लाख नौकरियां, गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना, जाति जनगणना, एमएसपी को कानूनी दर्जा, मनरेगा मजदूरी 400 रुपए, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने और PMLA कानून में बदलाव का वादा किया है. इसके साथ ही सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की भी घोषणा की है.
नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं और 400 पार का नंबर आया है-राहुल
मेनिफेस्टो लॉन्च के बाद हुई प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी ने ED-CBI जैसी तमाम संस्थाओं को कैप्चर करके फाइनेंशियल मोनोपॉली बना ली है. लेकिन अब इलेक्टोरल बांड की सारी जानकारी सामने आ गई है. * किससे उगाही हुई * किसको कॉन्ट्रैक्ट दिया है * कॉन्ट्रैक्ट के बाद कितना पैसा दिया है इसका पूरा ब्लू प्रिंट सामने आ गया है, इसलिए नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं और 400 पार का नंबर आया है. क्योंकि उन्हें पता है 180 पार नहीं होने वाला.
नरेंद्र मोदी ने ED-CBI जैसी तमाम संस्थाओं को कैप्चर करके फाइनेंशियल मोनोपॉली बना ली है।
लेकिन अब इलेक्टोरल बांड की सारी जानकारी सामने आ गई है।
* किससे उगाही हुई
* किसको कॉन्ट्रैक्ट दिया है
* कॉन्ट्रैक्ट के बाद कितना पैसा दिया हैइसका पूरा ब्लू प्रिंट सामने आ गया है, इसलिए… pic.twitter.com/aDCul8zbtN
— Congress (@INCIndia) April 5, 2024
ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है-राहुल गांधी
एक पत्रकार के प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन वाले सवाल पर राहुल ने कहा, “ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. एक तरफ नरेंद्र मोदी जी और NDA लोकतंत्र और संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं. दूसरी तरफ INDIA गठबंधन लोकतंत्र और संविधान की रक्षा कर रहा है. ये चुनाव इन दो शक्तियों के बीच है.
ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है।
एक तरफ नरेंद्र मोदी जी और NDA लोकतंत्र और संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।
दूसरी तरफ INDIA गठबंधन लोकतंत्र और संविधान की रक्षा कर रहा है।
ये चुनाव इन दो शक्तियों के बीच है।
: @RahulGandhi जी#CongressNyayPatra pic.twitter.com/7MhHNVb1rF
— Congress (@INCIndia) April 5, 2024
ये भी पढ़ें-Manish Sisodia Letter from Jail: जल्द बाहर मिलने की लिखी बात-कहा गांधी और नेल्शन मंडेला मेरी प्रेरणा