Sunday, September 8, 2024

Sushil Kumar Modi: कैंसर के चलते प्रचार नहीं करेंगे मोदी, बीजेपी और बिहार को कहा थैंक्यू

बिहार की राजनीति और बीजेपी के लिए बुरी खबर है. 2024 चुनाव से पहले बीजेपी के बड़े नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी Sushil Kumar Modi को कैंसर होने की बात सामने आई है. इस दुखद खबर की जानकारी खुद सुशील कुमार मोदी ने अपने एक्स एकाउंट के जरिए दी. सुशील मोदी ने लिखा.
“पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. PM को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.”

इसी साल खत्म हुई है Sushil Kumar Modi की राज्यसभा की सदस्यता

बिहार के कद्दावर नेता और बीजेपी का बड़ा नाम सुशील कुमार मोदी पिछले कुछ महीनों से सार्वजनिक मंचों से दूरी बनाए हुए थे. इसी साल उनकी राज्यसभा की सदस्यता खत्म हुई और बीजेपी ने उन्हें फिर से राज्यसभा के लिए टिकट नहीं दिया तो ऐसा माना जा रहा था कि वो लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. लेकिन लोकसभा के उम्मीदवारों की लिस्ट में भी उनका नाम नहीं था. और अब खुद सुशील मोदी ने अपनी तबियत खराब होने की जानकारी साझा की है. साथ ही ये भी साफ कर दिया की वह चुनाव प्रचार भी नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें-Patna Gardnibagh Loot :हथियार के बल पर पेट्रोल पंप संचालक से 34 लाख की लूट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news