Thursday, January 29, 2026

Patna Lathi Charge: नौकरी खत्म होने से नाराज़ शिक्षकों ने की सीएम आवास घेरने की कोशिश, पुलिस ने भांजी लाठियां

पटना (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ):सोमवार को बिहार की राजधानी में गेस्ट टीचर्स पर चली लाठियां Patna Lathi Charge. 31 मार्च से सेवा समाप्त होने से नाराज़ गेस्ट टीचर्स ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास का घिराव करने की कोशिश की. शिक्षक जुलूस की शक्ल में सीएम के घर का घेराव करने जा रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोका और आगे बढ़ने नहीं दिया. पुलिस ने शिक्षकों पर लाठियां बरसाई और उन्हें दौड़ा लिया. कई शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया.

बेरोज़गार हुए शिक्षकों के निकले आंसू

अतिथि शिक्षकों का कहना है कि वो लगातार 6 -7 सालों से काम कर रहे है. अब अगर उन्हें ऐसे निकाल दिया जाएगा तो वह क्या करेंगे. उनका आरोप है कि नीतीश कुमार यूपी के लोगों को नौकरी दे रहे हैं और बिहार के युवा बेरोज़गार हैं. शिक्षकों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें बेवजह मारा.

पुलिस ने किया आरोपों का खंडन

शिक्षकों के प्रदर्शन पर सुशील कुमार डीएसपी, सचिवालय का कहना था कि, “वे बेली रोड से आर्थिक अपराध इकाई तक पहुंचे थे, तब तक हमें सूचना मिल गई और हमने उन्हें वहीं रोक दिया। ये अनुबंध पर नियुक्त शिक्षक थे और इनकी नियुक्ति रद्द हो गई है। इसी संबंध में वे आ रहे थे…लाठीचार्ज नहीं किया गया। इनका नेतृत्व कर रहे 6 लोगों को हिरासत में लिया है…”

हाताश और नाराज़ शिक्षक चुनावों में नीतीश सरकार को सबक सिखाने की बात भी कर रहे थे. विपक्षी पार्टी आरजेडी लगातार बेरोज़गारी को मुद्दा बनाए हुए है ऐसे समय में नौकरी जाने से परेशान युवकों पर लाठी चलवाना सच में नीतीश कुमार और बीजेपी सरकार को महंगा पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-ED कस्टडी से तिहाड़ पहुचे CM Arvind Kejriwal, कोर्ट ने 15 दिन के लिए भेजा जेल, ED का आरोप -‘जांच में सहयोग नहीं’

 

Latest news

Related news