Monday, January 26, 2026

Pappu Yadav: पूर्णिया सीट से 4 अप्रैल करेंगे नामांकन, लालू यादव से किया पुनर्विचार की अपील, कहा इंडिया के बड़े भाई पूर्णिया की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दें

29 मार्च शुक्रवार को जब पटना में इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग का ऐलान किया था तो उसी दिन पप्पू यादव Pappu Yadav  ने बगावती तेवर दिखाते हुए पूर्णिया से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पप्पू यादव ने साफ कहा कि था कि पूर्णिया में कांग्रेस का ही झंडा लहराएगा. अब एक बार फिर पप्पू यादव ने लालू यादव से अपील की है कि वो पूर्णिया सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दें.

Pappu Yadav 2 की जगह 4 अप्रैल को करेंगे नामांकन

कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि वो 2 अप्रैल की बजाए 4 अप्रैल को नामांकन करेंगें. पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, “देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है. आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें! बिहार में INDIA गठबंधन के बड़े भाई राज़द के प्रमुख आदरणीय लालू जी से पुनः आग्रह है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें, कांग्रेस के लिए छोड़ दें!”

पहले कही थी फ्रेंडली फाइट की बात

पप्पू यादव ने शुक्रवार को कहा था कि वायनाड में सीपीआई महासचिव की पत्नी राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. इसी तरह कई जगह इंडिया गठबंधन में फ्रेंडली फाइट हो रही है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा था कि वो जैसे मर जाएंगे पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे कहते है वैसे ही ये भी साफ कर दें की मर जाएंगे लेकिन कांग्रेस का हाथ नहीं छोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें-नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही आज से बदल जाएंगे कई नियम, जानिए क्या- क्या होंगे बदलाव

Latest news

Related news