Tuesday, January 13, 2026

मजदूरों से भरी पिकअप पलट जाने से तीन महिला समेत चार मजदूरों की मौत, गंभीर लोगो को इलाज के लिए भेजा अस्पताल

Arrah: बिहार में अनियंत्रित वाहन की वजह से एक बड़ी घटना हो गई. बिहार के आरा में मजदूरों से सवार पिकअप पलट जाने से तीन महिला समेत चार मजदूर की मौत हो गई. वहीं पिकअप पर सवार एक दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

Arrah: दर्जन मजदूर गंभीर रूप से हुए घायल

घटना आरा बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर डायवर्सन के पास की बताई जा रही है. यह सभी मजदुर शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अंतर्गत माधवपुर गांव में मसूरी काटने के लिए गए हुए थे. शनिवार देर रात जब पिकअप पर सवार होकर वापस लौट रहे थे तभी रानी सागर स्थित डायवर्सन के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना से लोगो के बीच कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई और जख्मी मजदूरों को पुलिस की मदद से सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में बक्सर जिला के सिकरौल थाना क्षेत्र डफाडीह टोला गांव निवासी रमुन राम पत्नी सीता सुंदरी देवी, नागा राम पत्नी मंगरी देवी, बक्सर के मुरार थाना क्षेत्र चौगाई गांव निवासी शिव कुमार पत्नी दुलारी देवी. रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के बीसी खुर्द गांव निवासी चिजू राम के बेटे 35 वर्षीय सरोज कुमार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Purnia Pappu Yadav : इंडिया एलांयस के ही दो धुरंधर करेंगे फाइट, पप्पू यादव 2 अप्रैल को यहां से करेंगे नामांकन

जख्मी मजदूर शिव बचन राम ने बताया कि सभी मजदूर शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत माधवपुर (पिपरी) गांव में मसूरी काटने के लिए गए थे. इस घटना में सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि शाहपुर थाना पुलिस द्वारा तीन मृतकों का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल और एक मृतका को शव का पोस्टमार्टम पटना के PMCH में कराया गया है.

Latest news

Related news