नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारो के नाम की 8वीं लिस्ट जारी की है जिसमें पंजाब, उडीसा और बंगाल के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. BJP 8th List लिस्ट में पंजाब के 6 सीट, उडीसा के तीन और बंगाल के 2 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है.
BJP 8th List : हंसराज हंस दिल्ली से पहुंचे फरीदकोट
पंजाब के 6 उम्मीदवारों की बात करें तो सबसे चौकाने वाला नाम गायक हंस राज हंस @hansrajhansHRH का है. हंस राज हंस वर्तमान लोकसभा में उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से सांसद हैं.पार्टी ने इस बार हंस राज हंस को रीपीट करने की जगह उन्हें पंजाब के फऱीदकोट भेज दिया है. दिल्ली में हंस राज हंस की जगह पर योगेंद्र चंदौलिया को उम्मीदवार बनाया गया है.
गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट कटा
वहीं पंजाब के गुरदासपुर से इस बार अभिनेता सनी देओल का टिकट काट दिया गया है और उनका जगह पर दिनेश सिंह बब्बू को टिकट दिया गया है. हलांकि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में सनी देओल भारी बहुमत से गुरदासपुर से जीते थे. अमृतसर से बीजेपी ने इस बार तरनजीत सिंह संधू पर भरोसा जताया है और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पटियाला से मैदान में उतारा है. परनीत कौर के लिए पटियाला उनकी परंपरागत प्रभुत्व वाली सीट है.लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू और जालंधर से शिशील कुमार रिंकू मैदान में उतारे गये हैं.
उडीसा लोकसभा की तीन सीटों पर उम्मीदवार तय
आज बीजेपी ने जो 8वीं लिस्ट जारी की है, उसमें उडीसा के तीन उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं.जाजपुर से रबिंद्र नारायण बेहरा, कटक से भर्तृहरि महताब और कंधमाल से सुकांत कुमार पाणिग्रही चुनाव मैदान में उतारे गये हैं.
ये भी पढ़े:- Bhojpuri Film: ‘जय वट सावित्री मैय्या’ ट्रेलर हुआ आउट, वट सावित्री मैया के…
पश्चिम बंगाल के झारग्राम और बीरभूम के लिए कैडिडेट तय
आज की लिस्ट में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के झारग्राम और बीरभूम के लिए लिए उम्मीदवारों के नाम तय किये. झारग्राम से प्रणत टुडू और वीरभूम से देवाशीष धर को चुनाव मैदान में उतारा गया है.

