Wednesday, January 28, 2026

पवन सिंह का TMC नेता बाबुल सुप्रियो को खुला चैलेंज, कहा- ‘मैं राजनीति और संगीत दोनों से सन्यास ले लूंगा, नहीं तो आप……

आासनसोल (प.बंगाल) : भोजपुरी स्टार Pawan Singh ने अपनी एक्टिंग से तो सभी का दिल जीता है लेकिन अब उन्होंने राजनीती में भी एंट्री ले ली है. पवन सिंह को BJP पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा की टिकट भी दी गई लेकिन पवन सिंह को यहां से चुनाव नहीं लड़ना था. हालांकि ये उनकी मनचाही सीट नहीं थी, इसी वजह से उन्होंने टिकट वापस कर दिया और अब वो आस लगा रहे हैं कि बीजेपी उन्हें कहीं और से दावेदार बनाएगी. पवन सिंह ने इसी बीच ममता कैबिनेट के मंत्री बाबुल सुप्रियो पर निशाना साधा. पवन सिंह ने सुप्रियो के आरोपों का खंडन किया और सीधा चैलेंज देते हुए कहा कि वो इसे साबित करें.

Pawan Singh ने ट्ववीट में लिखा

 

आपको बता दें कि पवन सिंह ने बैक टू बैक एक्स पर दो ट्वीट किए थे. जिसमे पहले उन्होंने बाबुल सुप्रियो पर निशाना साधा और लिखा- श्री बाबुल सुप्रियो, नहीं बोलना चाहता था, लेकिन इन्होने सिर्फ पवन सिंह का ही नहीं, 40 करोड़ भोजपुरी भाषी और कलाकारों को प्यार करने वाले लोगों के सम्मान को भी ठेस पहुंचाई है. वहीं इन्होने दूसरे ट्ववीट में लिखा- आपने चार गाने के जो पोस्टर पोस्ट किए हैं, अगर ये चार पोस्टर के गाने को सही साबित कर देते हैं तो में राजनीती और संगीत दोनों से सन्यास ले लूंगा, नहीं तो आप…….

ये भी पढ़ें:Pawan singh ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया इंकार.व्यक्तिगत कारणों का दिया हवाला

एक्टर अपने गानो में बंगाली महिलाओं को करते हैं टारगेट – बाबुल सुप्रियो

भोजपुरी गायक पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार करने पर TMC नेता बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाएकि पवन सिंह अपने गानों में बंगाली महिलाओं को टारगेट करते हैं. आगे उन्होंने कहा – मेरे मनन में पवन सिंह के खिलाफ या एक कलाकार के रूप में कुछ भी नहीं है, लेकिन ज्यादातर एक व्यक्ति के वीडियो और फिल्मों में बंगाली महिलाओं को निशाना बनाया जाता है. तो क्या BJP एक ऐसे व्यक्ति को आसनसोल से मैदान में उतार सकती है. इस ट्ववीट से साफ़ जाहिर होता है कि जानबूझकर ऐसा ट्ववीट करने के लिए कहा गया है. बता दें कि बाबुल सुप्रियों पहले आसनसोल से सांसद रह चुके हैं.

Latest news

Related news